24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजा रघुवंशी मर्डर केस बन रहा ‘फाइनेंशियल थ्रिलर’, हो सकती है ED की एंट्री

Meghalaya Murder Case: शिलांग हनीमून, कपल लापता, फिर पति की हत्या का मामला अब केवल मिसिंग या मर्डर का केस नहीं, बल्कि फाइनेंशियल थ्रिलर केस बनता नजर आ रहा है, मामले में जल्मद ही ईडी की एंट्री हो सकती है। सोनम के साथ ही मृतक राजा रघुवंशी का करोबार भी संदेह के घेरे में...

3 min read
Google source verification
Meghalaya Murder Case

Meghalaya Murder Case(फोटो सोर्स: एक्स)

Meghalaya Murder Case: शिलॉन्ग हनीमून से रहस्यमयी तरीके से लापता होने और फिर राजा की हत्या उजागर होने का ये मामला अब हनीमून या हत्या का केसभर नहीं रह गया बल्कि, अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। सामने आ रहा है कि मेघालय हत्याकांड के तार हवाला कारोबार से जुड़े हो सकते हैं और जल्द ही इसमें ईडी की एंट्री हो सकती है।

दरअसल मामले की जांच के दौरान कुछ ऐसे सबूत मिले हैं, जो हवाला कारोबार की तरफ इशारा करते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अब इस मामले को लेकर ईडी एक्टिव हो चुकी है और जल्द ही आधिकारिक जांच कार्रवाई शुरू कर सकती है। वहीं इस मामले के बाद अकेली सोनम या उसका परिवार नहीं बल्कि, मृतक राजा रघुवंशी और उसका ट्रांसपोर्ट कारोबार भी संदेह के घेेरे में आ सकता है।

सोनम रघुवंशी ने हत्यारों को हवाला के जरिए पहुंचाया पैसा

जांच में पता चला है कि सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के लिए कथित तौर पर हवाला के जरिए हत्यारों को पैसे पहुंचाए हैं। इस मामले में जितेंद्र रघुवंशी का नाम भी सामने आ रहा है, जिसके बैंक खाते से 23 मई 2025 को हत्यारों को शुरुआती पेमेंट की गई थी।

सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। गोविंद का कहना है कि जितेंद्र उनके चचेरे भाई हैं और पारिवारिक बिजनेस में जूनियर कर्मचारी की भूमिका निभाते हैं। उनका बैंक खाता सिर्फ सामान्य व्यावसायिक लेनदेन के लिए इस्तेमाल किया जाता है न कि हवाला के लिए। गोविंद ने हवाला के दावों को कोरी और बनावटी कहानियां बताया है।

सोनम और कथित प्रेमी राज के फोन में मिलीं नोटों की तस्वीरें

बताया जा रहा है कि जांच के दौरान पुलिस को सोनम के कथित प्रेमी और सह-आरोपी राज कुशवाह के फोन में टूटे हुए नोटों की तस्वीरें मिली हैं। जो हवाला लेनदेन की ओर इशारा करती हैं।

खबर है कि राज ने मध्य प्रदेश के पीथमपुर में एक हवाला डीलर से 50,000 रुपए लिए थे, जो हत्यारों तक पहुंचाए गए। ऐसे में हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका के चलते इस मामले में ईडी की जांच की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

पुलिस इस केस में सोनम के परिवार के एचपीएल शीट्स बिजनेस की भी छानबीन कर रही है, जिसमें राज कुशवाह कथित तौर पर पैसे का लेनदेन देखता था।

सोनम के भाई ने उसके खाते में 15 लाख रुपए, कहां से आए ये पता नहीं

बता दें कि सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो सोनम के खाते में पड़े 15 लाख रुपए की बात कह रहे हैं। गोविंद ने बताया कि पिछले एक महीने से सोनम के खाते में 15 लाख रुपए हैं। लेकिन वो कहां से आए हैं, इस बारे में उन्हें कुछ भी जानकारी नहीं है।

दंपति के खातों से असामान्य लेन-देन दर्ज

बताया जा रहा है कि मामले की जांच में दंपति के खातों में असामान्य लेन-देन की बात सामने आई है। इस लेन-देन में अंतरराष्ट्रीय ट्रांजिक्शन भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक राजा रघुवंशी के कारोबार में पिछले कुछ महीनों में बड़ी मात्रा में कैश का फ्लो नजर आया है। जो संदेह को गहरा कर रहा है।

तीन राज्यों की पुलिस उलझी

राज रघुवंशी की हत्या और सोनम रघुवंशी की प्रेम कहानी का ये मामला अब उलझता जा रहा है। तीन राज्यों मेघालय, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश पुलिस मिलकर इस हत्याकांड की परतें खोलने में जुटी हैं।

राजा-सोनम रघुवंशी के इस मामले ने हर किसी को हैरान कर दिया है, अब देखना होगा कि ईडी कब इस मामले की आधिकारिक जांच शुरू करती है और क्या नये खुलासे हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: भाई गोविंद रघुवंशी के खुलासे ने चौंकाया, बहन सोनम के दो चेहरे, तीन दिन के लिए तलब