28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video call पर प्रेमी को देखकर टूट गई ‘सोनम’, कबूला किया जुर्म

Meghalaya Murder Case: शिलांग पुलिस ने मुख्य आरोपी सोनम को गाजीपुर के एक ढाबे से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सोनम ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

2 min read
Google source verification
(फोटो सोर्स: पत्रिका)

(फोटो सोर्स: पत्रिका)

Meghalaya Murder Case: इंदौर से हनीमून मनाने मेघालय गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का राज खुल चुका है। राजा की पत्नी सोनम ने ही कथित प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची और लापता हो गई। मामले में पुलिस ने सोनम, राज सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हो जाएगा।

माना जा रहा है, शिलांग गए राजा रघुवंशी (30) निवासी सहकार नगर, कैट रोड की हत्या की साजिश इंदौर में ही रची गई और 2100 किलोमीटर दूर शिलांग में इसे अंजाम दिया गया। शिलांग से 1100 किमी दूर गाजीपुर से सोनम बरामद हुई और तीन आरोपी इंदौर में गिरफ्त में आए। उधर, गुस्साए राजा के परिवार ने सोनम की तस्वीर फाड़कर जला दी और आरोपियों को फांसी देने की मांग की है।

टूट गई थी सोनम

राज से पूछताछ कर रहे अफसरों ने कहा कि वीडियो कॉल कर सोनम से बात करवाएं। सोनम शुरुआत में सवालों को टालती रही। वह खुद को पीड़ित और असहाय बताने की कोशिश कर रही थी। लेकिन जैसे ही कैमरा राज की तरफ कैमरा घुमाया सोनम देखती रह गई। उसे बताया कि राज और विशाल ने सब बता दिया है। सोनम फोन पर ही टूट गई और उसने राजा की हत्या में शामिल होना स्वीकार लिया। इसके बाद शिलांग पुलिस का एक दल गाजीपुर रवाना किया गया।

कहानी गले नहीं उतर रही

राजा के भाई अर्पित ने बताया, रात में सोनम के भाई गोविंद का कॉल आया था। सोनम ने चर्चा में उन्हें बताया कि पति की हत्या के बाद उसे कुछ लोग अपहरण कर ले गए थे। 17 दिन से वह बेहोश थी। उप्र कैसे पहुंची पता नहीं चला। सोनम की बताई कहानी उसके भाई से सुनने के बाद रघुवंशी परिवार हैरान है।

परिवार का कहना है कि ऐसी कौनसी दवा आती है, जिसे खाने के बाद कोई 17 दिन तक बेहोश रहता है। आखिरी बार सोनम ने सास से बात की थी, लेकिन पति की बात नहीं करवाई। बाद में कॉल की बात कही। इतने दिन लापता रही, एक बार भी होश नहीं आया।