30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बेटी जिंदा है, जरूर लौटेगी’… सच हुई पंडित जी की भविष्यवाणी, 1 फोन कॉल ने उगले राज

Meghalaya Murder Case: हनीमून के लिए शिलॉन्ग गए राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम पुलिस को जिंदा मिल गई है, जिसके बाद पंडित जी की भविष्यवाणी सच हो गई.....

2 min read
Google source verification
(सोर्स: पत्रिका फोटो)

(सोर्स: पत्रिका फोटो)

Meghalaya Murder Case: मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे है। मेघालय पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा है कि राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी सोनम ने ही कराई थी। इसके लिए उसने अपराधियों को सुपारी दी थी।

राजा की हत्या के बाद सोनम मेघालय से गाजीपुर भाग गई थी, जिसे पुलिस ने 17 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि सोनम की वापसी के लिए उसके परिवारवालों ने धार्मिक उपायों का भी सहारा लिया था।

टोटके का लिया था सहारा

बताते चले कि कई दिनों तक जब से सोनम के पति राजा की लाश मिली थी, तभी से सोनम के परिवार वाले दुखी थे। इस बीच उनके जानने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें एक पंडित जी के बारे में बताया, जिनके कहने पर सोनम के पिता ने अपनी बेटी की वापसी के लिए टोटका किया था। ज्योतिषी ने एक टोटका बताया और कहा कि घर के बाहर उल्टी तस्वीर लटका दो बेटी लौट आएगी। ज्योतिषी की सलाह पर परिवार ने इंदौर स्थित अपने घर के मुख्य दरवाज़े पर सोनम की तस्वीर उल्टी टांग दी।

ये भी पढ़ें: 'सोनम के शरीर पर एक भी खरोंच नहीं…' राजा की मां को लगा बड़ा झटका

यह एक परंपरागत उपाय है, जिसमें माना जाता है कि लापता व्यक्ति को सकुशल घर वापसी के लिए यह तरीका कारगर होता है और आज जब सोनम सही सलामत गाजीपुर में बरामद हुई, तो पंडित जी की भविष्यवाणी पूरे मोहल्ले में चर्चा का विषय बन गई. लोग कहने लगे-सच में पंडित जी ने तो पहले ही कह दिया था, बेटी लौटेगी… और वो लौटी भी। बता दें कि सोनम ने अपनी लोकेशन अपनी मां को फोन के जरिए बताई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

क्या कहते हैं पंडित

इंदौर के पंडित एन.के पांडे जी ने परिवार वालों को पत्रिका देखकर बताया था प्राणी पूर्व दिशा की ओर गया है। विलंम्ब से आएगा। किसी महिला का हाथ हो सकता है।

Story Loader