इंदौर. गांधीनगर डिपो में रविवार को भी मेट्रो ट्रेन का सेफ्टी ट्रॉयल हुआ। डिपो के टेङ्क्षस्टग ट्रेक पर मेट्रो घूमी और विशेषज्ञों ने बारिकी से नजर रखी। आसपास के लोग मेट्रो को देखने पहुंचे, वे दूर से ही देख पाए। डिपो में मेट्रो कोच के इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य के पूरा होने के बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता कर दी है। रविवार दोपहर बाद विशेषज्ञों की टीम ने मेट्रो को डिपो के टेस्टिंग ट्रेक पर चलाया। करीब एक किलोमीटर से ज्यादा हिस्से में ट्रेन चली और फिर डिपो में लाकर खड़ा कर दिया। अफसरों के मुताबिक, अभी धीमी गति से ट्रेन को चलाया जा रहा है, अभी तक के सेफ्टी रन से सभी संतुष्ट है।