
(फोटो सोर्स: पत्रिका)
MP News:एमपी के इंदौर शहर में मेट्रो ट्रेन के बाकी ट्रैक और स्टेशनों को लेकर हलचल तेज है। जमीनों के जल्द आवंटन को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश जारी कर दिए हैं। 19 फाइलें चल रही हैं। इनकी कागजी खानापूर्ति कर मेट्रो कंपनी को जमीन सौंपी जाएगी। मेट्रो ट्रेन 31.32 किमी के रूट पर चलेगी, जिसमें से गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर चौराहे के बीच 5.8 किमी का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई को किया।
मेट्रो ट्रेन कंपनी शेष ट्रैक को जल्द पूरा करना चाहती है। इसके लिए उसे जमीन की जरूरत है, जहां स्टेशन व पार्किंग का निर्माण होना है। जगह चिन्हित हैं, जिनकी फाइलों पर नजूल विभाग में तेजी से काम हो रहा है।
नजूल प्रभारी अधिकारी विनोद राठौर ने संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट मांगी है, ताकि नजूल के नए नियम के तहत जमीनें मेट्रो कंपनी के नाम की जा सकें। कुछ जमीनें विभागों से लेकर दी जानी है। ऐसे विभागों से एनओसी ली जा रही है। ऐसे 19 प्रकरणों का निराकरण जून के दूसरे सप्ताह तक करने का लक्ष्य रखा गया है।
मेट्रो ट्रेन के स्टेशन व पार्किंग के लिए सिविल सप्लाय व वेयर हाउस की बड़ा गणपति के पास की जमीन ली जा रही है। इसके बदले बुढ़ानिया में वेयर हाउस के लिए जमीन आवंटित की जा रही है तो हवा बंगला के पीछे द्वारकापुरी थाने के पास की जमीन पर दोनों विभागों को ऑफिस बनाकर दिया जाएगा।
मेट्रो ट्रेन कंपनी ने स्टेशन व पार्किंग के लिए और भी जमीनें मांगी हैं, जिसमें रीगल टॉकीज के पास पुलिस कार्यालय भी है। इसे लेकर प्रशासन व पुलिस में मतभेद है। विजय नगर चौराहे पर जमीन को लेकर आइडीए की आपत्ति है। मल्हारगंज में लाल अस्पताल व निगम पार्क, बड़ा गणपति पर शारदा कन्या विद्यालय की जमीन को लेकर उलझन है। दूसरे चरण में इनका निराकरण होगा।
-विजय नगर चौराहे पर आइडीए की जमीन: पार्किंग व स्टेशन।
-खजराना चौराहा स्टेशन के समीप: पार्किंग।
-रीगल तिराहे के पास रीगल सिनेमा व मिल्की वे: मेट्रो स्टेशन व अन्य।
-एयरपोर्ट के पास: स्टेशन व पार्किंग।
-बड़ा गणपति पर वेयर हाउस व राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की जमीन: स्टेशन व पार्किंग
-रामचंद्र नगर के पास आरएपीटीसी की जमीन: स्टेशन व पार्किंग।
-कालानी नगर के पास बीएसएफ की जमीन: स्टेशन व पार्किंग।
-भंवरासला चौराहे के पास: स्टेशन व पार्किंग।
-आनंद मोहन माथुर सभागृह के पास: मेट्रो ऑफिस व पार्किंग।
-नगर निगम कार्यालय के पास: स्टेशन व पार्किंग।
-अहिल्या लाइब्रेरी रीगल तिराहा: स्टेशन व पार्किंग
-बुढ़ानिया गांव: ग्रिड सब स्टेशन।
-हवा बंगला के पास: वेयर हाउसिंग व सिविल सप्लाय का ऑफिस।
-बुढ़ानिया गांव: वेयर हाउसिंग का गोदाम।
रेडीसन चौराहे के पास: मेट्रो स्टेशन की पार्किंग।
-पत्रकार कॉलोनी गायत्री मंदिर के पास: स्टेशन व पार्किंग।
-पलासिया चौराहे के पास पुलिस विभाग की जमीन: वाया डक्ट व पार्किंग।
Published on:
05 Jun 2025 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
