18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेफ्टी ट्रायल की ओर बढ़ रही मेट्रो

इंजीनियरों ने डिपो में ट्रेन चलाकर देखी

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Ramesh Vaidh

Sep 09, 2023

सेफ्टी ट्रायल की ओर बढ़ रही मेट्रो

इंदौर. मेट्रो ट्रेन को पटरी पर दौड़ाने के लिए 24 घंटे काम चल रहा है। फ्रांस की एलेस्टोम कंपनी के इंजीनियर ने ट्रेन में सॉफ्टवेयर लोड कर दिया है, जिसके बाद डिपो में मेट्रो ट्रेन को चलाकर देखा गया। अब जल्द कंपनी के एमडी की मौजूदगी में सेफ्टी ट्रायल होगा, जिसमें ट्रेन को 5.9 किमी पटरी पर दौड़ाया जाएगा। मेट्रो को पटरी पर देखने के लिए इंदौरी पलक-पावड़े बिछाकर बैठे हैं। शहरवासियों की भावनाओं के अनुरूप मेट्रो कॉर्पोरेशन के अधिकारी व कर्मचारी काम पर जुटे हैं। पिछले एक सप्ताह से दिन-रात काम चल रहा है, ताकि मुख्यमंत्री शिवराजङ्क्षसह चौहान की घोषणा वाली समय सीमा में मेट्रो को पटरी पर दौड़ाया जा सके।
सॉफ्टेवयर लोड
31 अगस्त को मेट्रो ट्रेन के तीन कोच इंदौर आ गए थे, उसके बाद से कोच बनाने वाली फ्रांस की एलेस्टोम कंपनी के इंजीनियर काम में जुट गए थे। फुल ऑटोमेटिक कोच में उन्होंने सॉफ्टवेयर लोड कर दिया है। दूसरी तरफ बिजली कंपनी ने भी कनेक्शन दे दिया है, जिससे काम को और गति मिल गई है। इंजीनियरों ने डिपो में मेट्रो ट्रेन के कोच को चलाकर देखा भी। इस दौरान कोई समस्या सामने नहीं आई, जिसके चलते मेट्रो को पटरी पर दौड़ाने के लिए ओके माना जा रहा है। हालांकि, छोटी-छोटी बाधाएं हैं, जिन्हें दूर किया जा रहा है। कुल मिलाकर कोच दौड़ लगाने की स्थिति में है।
तेजी से चल रहा है काम
वैसे तो मेट्रो ट्रेन कंपनी ने अपना पूरा फोकस 5.9 किमी पर कर रखा है, ताकि समय पर उसका ट्रायल रन हो सके। इस काम में डायरेक्टर सिस्टम की पूरी टीम जुटी हुई है।
तैयारियों को अंतिम रूप
इंदौर मेट्रो के जीएम (सिविल) अजय कुमार ने बताया कि गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर टीसीएस के बीच के कामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्टेशनों पर फ्लोङ्क्षरग और सीढ़ी का काम चल रहा है।
सरकार भी रख रही नजर
दूसरा चरण सेफ्टी ट्रायल का है। एक-दो दिन में सेफ्टी ट्रायल हो सकता है। उसमें ट्रेन डिपो से लेकर सुपर कॉरिडोर के 5.9 किमी हिस्से में दौड़ाई जाएगी। खास बात यह है कि मेट्रो को लेकर सरकार की तरफ से भी निगरानी की जा रही है, ताकि समय पर काम पूरा हो सके।