15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुलकर सामने आई कांग्रेस की गुटबाजी, दावेदारों ने किया शक्ति प्रदर्शन

-शहर, ग्रामीण व मानपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की रायशुमारी के लिए आए कांग्रेस के पर्यवेक्षक -गुटबाजी के चलते तीन अलग-अलग स्थानों पर पहुं

2 min read
Google source verification
mhow news

mhow news

खुलकर सामने आई कांग्रेस की गुटबाजी, दावेदारों ने किया शक्ति प्रदर्शन
-शहर, ग्रामीण व मानपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की रायशुमारी के लिए आए कांग्रेस के पर्यवेक्षक
-गुटबाजी के चलते तीन अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर पर्यक्षकों ने की चर्चा
डॉ. आंबेडकरनगर(महू). महू विधानसभा में कांग्रेस के तीन ब्लॉक के अध्यक्ष के चुनाव में रायशुमारी के लिए जिला व ब्लॉक पर्यवेक्षक बुधवार को शहर में आए। तो दावेदारों ने पर्यवेक्षकों के स्वागत के बहाने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। गुटबाजी भी खुलकर सामने आई। स्थिति यह रही है कि पर्यवेक्षक को तीन अलग-अलग स्थानों पर कांग्रेस नेताओं व दावेदारों से चर्चा के लिए जाना पड़ा।
महू ग्रामीण, महू शहर व मानपुर ब्लॉक अध्यक्ष पद की चुनावी प्रक्रिया के लिए चुनाव अधिकारी के रूप में जिला पर्यवेक्षक संदीप चौधरी, बीआरओ ज्ञानसिंह दरबार व मानपुर ब्लॉक के बीआरओ के रूप में नरेश कप्तान डाक बंगला पहुंचे। महू शहर के बीआरओ महेश फरकिया किसी कारण से नहीं आ पाए। यहां पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व अध्यक्ष पद के दावेदार मौजूद रहे। यहां खुलकर गुटबाजी सामने आई और अलग-अलग नेताओं के नाम पर समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। शहर अध्यक्ष पद के दावेदार के रूप में पूर्व पार्षद विजय नौलखा व दिनेश पंचोली, मानपुर ब्लॉक अध्यक्ष के लिए वर्तमान अध्यक्ष रामेश्वर पटेल, कमल चौधरी व ग्रामीण अध्यक्ष पद के लिए जगदीश यादव आदि मौजूद रहे। कैंटबोर्ड के दो पार्षदों के नाम भी दावेदारों की दौड़ में रहे लेकिन वे खुलकर सामने नहीं आए। यहां पर्यवेक्षकों ने सामुहिक रूप से सभी से चर्चा की। मीडिया से चर्चा करते हुए पर्यवेक्षक संदीप चौधरी ने कहा यहां चुनाव की स्थिति नहीं बनेगी, और रायशुमारी से अध्यक्ष तय हो सकेंगे।
जिसको कांग्रेस ने टिकट दिया, वह बीजेपी में चला गया
शहर अध्यक्ष पद के दावेदार पप्पू खान ने सेंटमेरी कॉन्वेंट स्कूल के पास मंच बनाया। जिनके साथ लक्ष्मण ढोली व समर्थक मौजूद रहे। यहां जिला पर्यवेक्षक से चर्चा करते हुए पप्पू खान ने कहा कैंटबोर्ड के चुनाव में मेरा टिकट फाइनल हुआ था, जिसे ऐनवक्त पर काट दिया गया। और जिसे टिकट दिया, वह बाद में बीजेपी में शामिल हो गया। इसके बावजूद हम कांग्रेस के प्रति समर्पण से काम कर रहे हैं। पप्पू खान की पत्नी ने भी पर्यवेक्षक के सामने भड़ास निकाली। अंकित ढोली ने भी कहा पार्षद के चुनाव में मुझे टिकट मिला और मेरे सामने कांग्रेस के दिनेश पंचोली निर्दलीय चुनाव लड़े।
सुंदर वाटिका में भी जुटे दावेदार
सुंदर वाटिका में सेवादल प्रदेशाध्यक्ष योगेश यादव ने पर्यक्षकों का स्वागत कार्यक्रम रखा। यहां भी बड़ी संख्या में ग्रामीण अध्यक्ष पद के दावेदार मौजूद रहे। जिसमें वीरेंद्र अंजना, सुनील यादव, हुकम अंजना, भरत मोदी, विनोद पटेल, महेश वर्मा आदि शामिल थे। शहर अध्यक्ष पद के लिए मुकेश शर्मा, मोहन अग्रवाल बतौर दावेदार मौजूद रहे। दिलचस्प है कि कांग्रेस नेता अपने-अपने समर्थकों की दावेदारी मजबूत करने के लिए जुटे रहे। सूत्रों के अनुसार पर्यवेक्षकों से दावेदारों ने एक-दूसरे की शिकायतें भी की।
फोटो-२१०१: डाक बंगल में कांग्रेसजन से चर्चा करते पर्यवेक्षक, पूर्व विधायक व अन्य।
फोटो-२१०२: सेंटमेरी स्कूल के पास मंच में मौजूद पर्यक्षकों को जानकारी देते दावेदार।