
demu train
डाॅ. आंबेडकरनगर महू. साढ़े ग्यारह माह बाद में महू से डेमू ट्रेन के सफर की फिर से शुरूआत हुई है। हालांकि ट्रेन के समय व किराए से डेली अपडानर्स को राहत नहीं मिली, पहले डेमू में महू से इंदौर तक का 10 रूपए का टिकट मिलता था लेकिन अब रिजर्वेशन के आधार पर टिकट 25 रूपए का हो गया है।
शनिवार को दोपहर 2.05 बजे डेमू ट्रेन स्टेशन से रवाना हुई। इससे पहले ट्रेन के लोको पायलट व पैसेंजर गार्ड का रेलवे कर्मचारियों ने पुष्पमालाओं से स्वागत किया। उधर, इस लोकल ट्रेन में टिकट रिजर्वेशन के आधार पर दिए गए। और जनरल टिकट काउंटर के बजाए रिवर्जेशन कार्यालय से ही यात्रियों ने टिकट प्राप्त किए। रिवर्जेशन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार पहले दिन महू से इंदौर का कोई टिकट नहीं हुआ बल्कि रतलाम व उसके पहले के स्टेशनों के लिए यात्रियों ने सफर किया। डेमू में महू से इंदौर का किराया 25 रूपए है, जिसमें रिवर्जेशन का चार्ज भी शामिल है। पहले दिन महू से 40 यात्री ट्रेन में सवार हुए और ज्यादातर सीटें खाली थीं।
सबसे कम किराया 20 रूपए
जानकारी अनुसार डेमू में सबसे कम किराया महू से राउ तक 20 रूपए है। इसके पहले व महू के बाद सबसे पहला स्टेशन हरर्नियाखेड़ी पर डेमू का स्टाॅपेज नहीं है। शनिवार को ट्रेन यहां नहीं रूकी। जबकि पूर्व में हरर्नियाखेड़ी में डेमू ट्रेन का स्टाॅपेज था।
समय बदलना चाहिए व जनरल काउंटर से हो टिकट व्यवस्था
रेल यात्री संघ के अनिल ढोली ने बताया महू-रतलाम के बीच डेमू ट्रेन चलने से डेली अपडानर्स को कोई फायदा नहीं मिलेगा। इसका समय दोपहर के बजाए सुबह नौ से 11 बजे के बीच किया जाना चाहिए। साथ ये ट्रेन पूरी तरह से लोकल है इसलिए इसके टिकट रिजर्वेशन के बजाए जनरल टिकट काउंटर से दिए जाएं। जिसमें सीट अलाॅट कर दी जाए। डेमू ट्रेन से कोविड के पहले रोजाना से तीन से चार हजार यात्री डेली अपडाउन करते थे लेकिन इस स्थिति में अपडाउनर्स को डेमू शुरू होने का लाभ नहीं मिलेगा, जिसे लेकर डीआरएम को पत्र भी लिखा है।
Published on:
20 Feb 2021 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
