23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो साल बाद निकला अनंत परंपरा का झिलमिलाता कारवां, लाखों उमड़े

२९ झांकियां, ३० से ज्यादा अखाड़े, २० से ज्यादा बैंड की प्रस्तुतियों को निहारने के लिए लाखों लोगों ने किया रतजगा    

less than 1 minute read
Google source verification
दो साल बाद निकला अनंत परंपरा का झिलमिलाता कारवां, लाखों उमड़े

दो साल बाद निकला अनंत परंपरा का झिलमिलाता कारवां, लाखों उमड़े

इंदौर. दो साल बाद अनंत चतुर्दशी पर शहर की परंपरा निभाते हुए झिलमिलाती झांकियों के कारवां को लाखों आंखों ने निहारा। ६ मिलों, आइडीए, नगर निगम, गणेश मंदिर समेत अन्य संस्थाओं की २९ झांकियों का काफिला सड़कों से गुजरा तो उत्साह का सागर उमड़ पड़ा।

शाम ६ बजे: कलेक्टर-महापौर ने किया पूजन

शाम ६ बजे झांकियों का पूजन किया गया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एमआइसी सदस्यों के साथ नगर निगम तो कलेक्टर मनीष सिंह ने अन्य अफसरों के साथ खजराना गणेश मंदिर की झांकी का पूजन व आरती कर चल समारोह की शुरुआत की। इसके बाद अन्य झांकियों की जगमगाहट शुरू हो गई।

रात ८.३० बजे: एमजी रोड तक पहुंची निगम की झांकी

प्रशासन व पुलिस की मुस्तैदी से झांकियों का काफिला सरपट आगे बढ़ा। स्थिति यह थी कि रात ८.३० बजे तक आइडीए और नगर निगम की झांकियां जेल रोड पार करते हुए एमजी रोड पर पहुंच गई थीं। रात ९ बजे तक झांकियों का पहला सिरा कृष्णपुरा छत्री पर तो अंतिम झांकी दरगाह चौराहे पर खड़ी थी।

रात १०.३० बजे : आइडीए की झांकी बंबई बाजार चौराहे पर पहुंची। खजराना गणेश, नगर निगम की झांकी नृसिंह बाजार चौराहे से इतवारिया बाजार तक पहुंच चुकी थी। मिलों की झांकियां जेल रोड से एमजी रोड की ओर बढ़नी शुरू हुईं। दर्शकों का हुजूम नृसिंह बाजार से लेकर जेल रोड तक था।

झलकियां

- रात ९ बजे बाद कृष्णपुरा पुल पर माहौल जमा। झांकी देखने के लिए भीड़ उमड़ने लगी।

- बैंड व डीजे के वाहनों पर देशभक्ति तराने भी गूंजे। युवाओं ने जमकर डांस किया।

- बंबई बाजार चौराहे पर फूल बरसाने की मशीन थी। लोगों ने झांकियों के साथ सेल्फी ली।

- उस्ताद-खलीफाओं के साथ अखाड़ों की झांकियां भी चल समारोह में शामिल थीं।