
VIDEO : साइकिल से योग करने पहुंचे मंत्री पटवारी, बोले- खेल में योगा को भी करूंगा शामिल
इंदौर. विश्व योग दिवस पर भारत सहित विश्व के कई देशों में सेहत के लिए योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी तरह इंदौर में भी 15वीं बटालियन एपीटीसी ग्राउंड पर योग का कार्यक्रम हुआ। यहां भाग लेने प्रदेश के शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी साइकिल से आयोजन स्थल पर पहुंचे और योग किया।
इस मौके पर कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी योग किया। बड़ी संख्या में बच्चो ने भी योग किया। साथ ही रेलवे स्टेशन, भाजपा कार्यालय, शहर के कई गार्डन और कार्यालयों व देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में भी योग कार्यक्रम हुए।
पटवारी बोले- हर योग क्रिया के अपने फायदे
योग में शामिल मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि योग स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है। एक-एक योग क्रिया से शरीर को अलग-अलग तरह से फायदा मिलता है। योग करने से शरीर स्वस्थ्य रहता है। जिस तरह से बच्चों के लिए शिक्षा और खेल जरूरी उसी तरह से योग भी जरूरी है। अत: मेरा प्रयास रहेगा, मैं योग को भी खेल के रूप में शामिल करूं और उसका प्रचार प्रसार करवाऊं।
करवाया सूर्य नमस्कार
महिलाओं को करवाए विशेष आसन विश्व योग दिवस पर धन्वन्तरी नगर में सुबह 6 बजे से निकिता जाधव ने दण्डा आसन, सुप्तबन्द कोण आसान, पाद उत्तानासन, त्रिकोण आसन तथा सूर्य नमस्कार करवाया। इस आसानों से महिलाओं को होने वाली कई परेशानियों से निजात मिलती है। इस मौके पर निकिता को पार्षद बलराम वर्मा ने सम्मान पत्र भेंट किया।पानी में योगा, ट्रेनों के बीच प्लेटफार्म पर लगाया ध्यान।
पानी में किया योगा
इंदौर रेलवे स्टेशन पर भी योग का आयोजन किया गया। रेलवे पीआरओ जितेंद्र कुमार जयंत की मौजूदगी में रेलवे कर्मचारियों, यात्रियों और कुलियों से योगा किया। योगासन के दौरान यहां से कई ट्रेनें रवाना हुईं। वहीं इस खास मौके पर अरिहंत कॉलेज में विशेष प्रकार का योगा करवाया गया। यहां पर स्वीमिंग फूल में पानी के बीच योगा प्रेमियों ने ध्यान लगाया। इस दौरान पानी में ही कई प्रकार के आसान करवाए गए।
Published on:
21 Jun 2019 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
