23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : आकाश के ‘खलनायक’ डांस पर मंत्री ने ली चुटकी, बोले- अब नाच-गाने की मंडली बना लें बाप-बेटे

पीएम मोदी के जन्मदिन पर ‘खलनायक हूं मैं’ गाने पर खूब थिरके थे विधायक नगर निगम अफसर को बैट से पीटने के बाद आए थे सुर्खियों में

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Sep 18, 2019

VIDEO : आकाश के ‘खलनायक’ डांस पर मंत्री ने ली चुटकी, बोले- अब नाच-गाने की मंडली बना लें बाप-बेटे

VIDEO : आकाश के ‘खलनायक’ डांस पर मंत्री ने ली चुटकी, बोले- अब नाच-गाने की मंडली बना लें बाप-बेटे

इंदौर. भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ( aakash vijayvargiya ) के ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’ गाने पर डांस करने को लेकर कांग्रेस ( congress ) ने चुटकी ली है। पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ( sajjan singh verma ) ने कैलाश ( kailash vijayvargiya ) और आकाश विजयवर्गीय पर निशाना साधते हुए कहा कि बाप-बेटे को अब नाच गाने की मंडली बना लेना चाहिए। यह जरूरी भी है क्योंकि आजकल बॉलीवुड के हीरो-हीरोइन कुछ कमजोर पड़ रहे हैं। ऐसे में इनकी मंडली बन जाएगी तो अच्छी भीड़ जुटेगी। लाइमलाट में बने रहने के लिए ये लोग रचनात्मक कार्य छोडक़र कुछ भी कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ( narendra modi ) की बातों को हम सीरियसली नहीं लेते हैं। भाजपा के राज में पिछले 15 वर्षों में न जाने कितने घोटाले हुए हैं। पहले ये ही मोदी कहते थे न खाऊंगा न खाने दूंगा, लेकिन उनके मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। सिंहस्थ, ई-टेंडरिंग, डंपर, व्यापमं जैसे कई घोटाले करने वाली उनकी पिछली सरकार थी।

मोदी के जन्मदिन पर हुए आयोजन में नाचे थे विधायक आकाश

गौरतलब है कि खतरनाक मकान को तोडऩे की कार्रवाई में नगर निगम अफसर को क्रिकेट के बल्ले से पीटने के कारण चर्चा में आए विधानसभा तीन के विधायक आकाश विजयवर्गीय का बुधवार को एक और वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में आकाश अपने समर्थकों के साथ खलनायक फिल्म के गाने नायक नहीं खलनायक हूं मैं... गाने पर जमकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। एक मिनट पांच सेकंड का यह वीडियो मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर ब्रिलियंट कनवेंशन सेंटर पर आयोजित फन पार्टी का बताया जा रहा है। आकाश भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं।

भाजपा के शीर्ष नेताओं को भी लगी थी फटकार

बल्लाकांड को लेकर आकाश की हरकत पर मोदी ने खासी नाराजगी जाहिर की थी बल्लाकांड के बाद उनका महिमांडन करने वाले भाजपा के शीर्ष नेताओं को भी संगठन जमकर फटकार लगाई थी। मोदी की नाराजगी के बाद भाजपा की अनुशासन समिति ने आकाश को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया, जिस पर लिखित में माफी मांगनी पड़ी थी। आकाश इस मामले में करीब सात दिनों तक जेल भी बंद थे। आकाश के करीबियों का कहना है कि यह उनका पसंदीदा गाना है। वे पहले भी इस गीत पर थिरक चुके हैं। मोदी के जन्मदिन को लेकर आयोजित कार्यक्रम में मगंलवार को जब कार्यकर्ताओं ने इस गाने को बजाया तो वे खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए।