21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी कार्यक्रम से हटाई विजय शाह की फोटो, मंत्री की तस्वीर पर चिपकाया सफेद फ्लेक्स

Vijay Shah Controversy : मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादी की बहन बताने के बयान के बाद उठा बवाल थम नहीं रहा है।

2 min read
Google source verification
Minister Vijay Shah's photo removed from government program in Indore

Vijay Shah photo removed in Indore

Vijay Shah Controversy : मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादी की बहन बताने के बयान के बाद उठा बवाल थम नहीं रहा है। जहां हाइकोर्ट ने उनपर एफआईआर दर्ज कराई है वहीं प्रदेश के साथ ही देशभर में उनके इस्तीफे की मांग उठ रही है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर हमलावर रुख अपनाया है वहीं आमजनों में भी मंत्री के प्रति गहरा आक्रोश है। विजय शाह के इस बयान से लोगों में कितनी नाराजगी है यह बात तब सामने आई जब इंदौर में एक सरकारी कार्यक्रम में उनकी तस्वीर लगी दिखी। गुस्साए लोगों ने इसपर आपत्ति उठाई। तब अधिकारियों ने मंत्री की तस्वीर पर सफेद फ्लेक्स चिपकाकर उनका गुस्सा शांत किया। बाद में उस स्थान पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर चस्पा कर दी गई।

कर्नल सोफिया कुरैशी पर अमर्यादित टिप्पणी मामले में मंत्री विजय शाह बुरी तरह घिर चुके हैं। उनके बयान को लेकर हर कोई नाराज है। मंत्री विजय शाह पर हाइकोर्ट और बाद में सुप्रीम कोर्ट ने भी सख्त रुख दिखाया है जिसके बाद पार्टी के ही कई नेता उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की बात कहने लगे हैं। हालांकि राजनैतिक वर्चस्व के कारण विजय शाह से अभी तक इस्तीफा नहीं लिया जा सका है पर आम लोग उनके बयान से बेहद नाराज हैं।

सरकारी कार्यक्रम में मंत्री की तस्वीर देखकर लोग भड़क उठे

विजय शाह दो बार माफी मांग चुके हैं और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को बार बार सफाई देनी पड़ रही है। इसके बावजूद लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा। इंदौर में एक सरकारी कार्यक्रम में यह बात साफ नजर आई जब सरकारी कार्यक्रम में मंत्री की तस्वीर देखकर लोग भड़क उठे।

यह भी पढ़े : शिक्षक भर्ती पर एमपी हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, हो सकती है विशेष परीक्षा, जारी किया अंतरिम आदेश

ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में गुरुवार को वन विभाग की संभागीय कार्यशाला आयोजित की गई थी। कार्यशाला सुबह 10:30 बजे से शुरु होनी थी लेकिन दस बजे से लोग जुटने लगे। वन विभाग की कार्यशाला में लगे फ्लेक्स में मंत्री विजय शाह की तस्वीर भी लगी थी जिसे देखकर लोगों ने आपत्ति उठाई। इस पर अधिकारियों ने विजय शाह की तस्वीर पर सफेद फ्लेक्स चिपका दिया।

मंत्री विजय शाह की तस्वीर की जगह पीएम नरेंद्र मोदी का फोटो लगाया

बाद में आनन-फानन में मंत्री विजय शाह की तस्वीर की जगह पीएम नरेंद्र मोदी का फोटो लगाया। हालांकि एक गलती ठीक करने में पीएम से पहले सीएम मोहन यादव का फोटो हो गया था।