
Miss Diva 2020 में रैंप वॉक करेंगी इंदौर की तीन खूबसूरत मॉडल्स
इंदौर. मिस दीवा 2020 के आठवें एडिशन के लिए ऑडिशन होटल रेडिसन में हुए। इसमें मध्यप्रदेश की 70 मॉडल्स ने मिस दीवा बनने के लिए रैंप पर जजेस के सवालों के जवाब दिए। प्रदेश की 70 मॉडल्स ने पहले राउंड के लिए रैंप वॉक की। दूसरे राउंड में पहुंची 11 मॉडल्स को जजेस के सवालों के जवाब के दौर से गुजरना पड़ा। इंदौर सहित आसपास के कई छोटे शहरों से आई मॉडल्स ने अपनी किस्मत को आजमाया। ऑडिशन से 8 मॉडल्स अगले राउंड के लिए चुनी गई हैं। इनमें से तीन इंदौर की हैं। इनमें रिधिमा फिरके मूल रूप से इंदौर की ही रहने वाली हैं जबकि आवृति चौधरी जबलपुर की हैं और इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रही है। इसी तरह शिवपुरी की अलिशा खान भी इंदौर में रहकर मास कम्युनिकेशन का कोर्स कर रही हैं। जजेस फरहा सैयद और अंशु खाटूरिया ने मॉडल्स की हाइट, कयूनिकेशन स्किल्स और कॉन्फिडेंस के आधार पर जज किया।
ये मॉडल्स भी चुनी गईं
जो मॉडल्स चुनी गई उनमें मुंबई की स्नेहप्रिया, नागपुर की अनिशा शर्मा, ग्वालियर की तनुजा मित्तल, धूले की तेजल पाटिल, भोपाल की मोनिका द्विवेदी भी शामिल हैं। इंदौर और शेष 9 शहरों- लखनऊ, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, पूणे, बेंगलूरु, जयपुर, चंडीगढ़ और दिल्ली से चुनी गईं प्रविष्ठियों को अंतिम ऑडिशन के लिए मुंबई बुलाया जाएगा।
Updated on:
03 Dec 2019 02:51 pm
Published on:
03 Dec 2019 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
