19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर

VIDEO : विधायक बच्चन ने कमलनाथ को बताया तेंदूलकर और शिवराज को शेन वॉर्न

पुलिस कमिश्नर प्रणाली को बताया नाकाम

Google source verification

इंदौर. प्रदेश में छात्रों और बेरोजगारों के आत्महत्या के मामले को लेकर कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने प्रेस कांफ्रेस की। इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत को सुनिश्चित बताया। उनका कहना था कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस को जिस तरह से जनसमर्थन मिल रहा है, उससे भाजपा और मुख्यमंत्री परेशान हैं। जिस तरह से आस्ट्रेलिया के स्पीन गेंदबाज शेन वॉर्न के सपनों में महान बल्लेबाज सचिन तेंदूलकर आते थे। वो ही हालत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की है, उनके सपनों में भी कमलनाथ आ रहे हैं।
महू में आदिवासी महिला की मौत सहित लगातार कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के आदिवासी नेताओं में से एक बच्चन ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा किया। उनका कहना था कि कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस कमिश्नर प्रणाली तो लागू की गई। इससे अपराधों पर अंकुश नहीं लगा है, उल्टा अपराध बढ़ गए हैं। अपराधों खासतौर पर महिलाओं के साथ होने वाले अपराध, लूट, चोरी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। खुद सरकार के आंकडों से ही ये बात सिद्ध हो चुकी है। विधानसभा में सरकार ने अपराधों को लेकर जो जानकारी दी है, उसमें अपराधों के बढऩे की बात सामने आ रही है।