
mobile blast: आज के दौर में मोबाइल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है लेकिन मोबाइल इस्तेमाल में लापरवाही बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के इंदौर से सामने आया है। यहां बात करते वक्त मोबाइल में ब्लास्ट होने से एक 16 साल की युवती की मौत हो गई। युवती को गंभीर झुलसी हालत में अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना इंदौर के सांवेर के धर्माट गांव की है जहां 16 साल की किशोरी उर्वशी मोबाइल पर बात कर रही थी। तभी मोबाइल में अचानक ब्लास्ट हो गया, उर्वशी सिमरोड़ गांव की रहने वाली थी और धर्माट में अपने मामा के घर आई थी। बताया जा रहा है कि वो मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर उस पर बातचीत कर रही थी और तभी मोबाइल में ब्लास्ट हो गया। मोबाइल ब्लास्ट में उर्वशी बुरी तरह से झुलस गई थी।
ब्लास्ट की आवाज सुनते ही तुरंत परिजन व आसपास के लोग पहुंचे तो देखा उर्वशी खून से लथपथ हालत में पड़ी थी। तुरंत परिजन उसे उठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उर्वशी का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही रखा गया जहां शनिवार को उसका पोस्टमार्टम हुआ। मोबाइल ब्लास्ट में किशोरी की मौत की इस घटना से हर कोई हैरान है।
यह भी पढ़ें- मेहंदी लगाकर बैठी रही दुल्हन, न बारात आई न दूल्हा…
Published on:
10 May 2025 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
