
इंदौर. ब्ल्यू व्हेल गेम के बाद अब ऑनलाइन गेम क्लैश ऑफ क्लैंस के कारण मोबाइल का डाटा उडऩे और ई-मेल अकाउंट हैक होने की घटनाएं सामने आ रही है। साइबर सेल ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर यह गेम खेल रहे बच्चों को पालकों को सावधान किया है।
हाल ही में निजी स्कूल में पढ़ रहे कक्षा 11वीं के छात्र को लेकर उसके बिजनेसमैन पिता साइबर सेल के एसपी जितेंद्रसिंह के पास पहुंचे थे। पिता ने बताया, बच्चा ऑनलाइन गैम क्लैश ऑफ क्लैंस खेलता है। इस गेम की आठवीं स्टेज पर फेसबुक अकाउंट पर एक लिंक आई। लिंक भेजने के बाद कहा गया, इसमें अपनी जानकारी देने पर जेम्स (बोनस पॉइंट) मिलेगा। बच्चे ने उस पर विश्वास कर लिया। ई-मेल का पासवर्ड डालते ही ई-मेल अकाउंट हैक हो गया और साथ ही मोबाइल का पूरा डाटा भी डिलीट हो गया। आशंका है, मोबाइल का पूरा डाटा कॉपी किया है। गेम खेलने वाले छात्र बोनस पॉइंट के फेर में पढक़र इस तरह की लिंक अपने साथियों को भी भेज देते है और वे जैसे ही लिंक को क्लिक करते है, तो उनके साथ भी ऐसा ही होता है।
रखें ध्यान
- साइबर सेल ने अभिभाषकों से आग्रह किया है, अगर उनका बच्चा ऑनलाइन गेम खेल रहा है, तो उस पर नजर रखें। यह देखें कि गेम उसकी उम्र व मानसिकता के अनुरूप है या नहीं?
- गेम्स के दौरान कई प्रकार के विज्ञापन व लिंक्स (फिशिंग) आती है, जिन पर क्लिक न करें।
- अधिकृत संस्करण यानी जो आपने सही स्रोत से खरीदे है उसे ही खेले।
- यदि गेम में व्यक्तिगत प्रोफाइल बना है तो सुनिश्चित करें कि आप किसी व्यक्तिगत जानकारी (मेल आईडी, पासवर्ड, मोबाइल नंबर, एड्रेस, क्रेडिट/डेबिट कार्ड नंबर आदि) को न दें।
- ऑनलाइन गेम को खेलने से पहले निर्माता या होस्टिंग कंपनी के नियम और शर्तें आवश्यक रूप से पढ़ें।
ऑनलाइन गेम खेलने पर उड़ जाता है मोबाइल डाटा, देखिए कैसे
साइबर सेल ने कहा सावधान रहे, पालक बच्चों को ध्यान रखे, 11 वीं का है छात्र, उड़ गया डाटा
Published on:
24 Nov 2017 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
