
एक शादीशुदा महिला के प्यार में पागल दुकानदार ने ऐसी खौफनाक साजिश रच डाली जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। ये मामला किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है और इसकी शुरुआत होती है एक मोबाइल दुकान से जहां शादीशुदा महिला कुछ समय पहले मोबाइल खरीदने के लिए गई थी। यहीं पर दुकानदार और महिला के नैना लड़ गए और दोनों के बीच बातचीत और इश्क शुरु हो गया। दुकानदार महिला के इश्क में ऐसा पड़ा कि उसने प्रेमिका को पाने के लिए उसके पति की सुपारी दे डाली। हालांकि राहत की बात ये है कि सुपारी किलर वारदात को अंजाम दे पाते इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
व्यापारी था सुपारी किलर का टारगेट
मामला इंदौर का है जहां डीसीपी निमिष अग्रवाल ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इंदौर की क्राइम ब्रांच टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था जो कि सुपारी किलर हैं। बदमाशों का टारगेट इस बार एक वॉशिंग पाउडर बनाने वाला व्यापारी था। बदमाश व्यापारी की रैकी कर रहे थे इसी दौरान पुलिस को उनके बारे में सूचना मिल गई और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के नाम राहुल और अब्दुल रहीम हैं जिनकी निशानदेही पर वैभव उर्फ विक्की जाट को भी गिरफ्तार किया गया है वैभव जाट ने ही हत्या की सुपारी दी थी।
इश्क से हत्या की साजिश तक सबकुछ ऐसे हुआ..
पुलिस ने जब आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की तो चौंका देने वाला खुलासा हुआ। आरोपियों की निशानदेही पर पकड़ाए वैभव उर्फ विक्की जाट ने बताया कि उसकी जेल रोड पर एक मोबाइल फोन की दुकान है। कुछ समय पहले उसकी दुकान पर एक महिला मोबाइल खरीदने आती थी जिससे उसका प्रेम प्रसंग शुरु हो जाता है। वो महिला के प्यार में इस कदर पागल हो गया कि हर हाल में उसे पाना चाहता था इसलिए उसने प्रेमिका के पति को मारने के लिए दो लाख की सुपारी मयूर नगर में रहने वाले राहुल मिश्रा की दी थी। राहुल ने खजराना में रहने वाले अब्दुल रहीम से मुलाकात कराई उसे 2 लाख का ऑफर दिया। अब्दुल साल 2000 में देवास में भी एक हत्या कर चुका है और पुराना अपराधी है, इसलिए उसने सेंधवा के कुछ लोगों द्वारा हत्या कराने के लिए कारोबारी की रेकी करना शुरू कर दिया। लेकिन आरोपी रैकी करते वक्त ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
देखें वीडियो- नया विवाद : वोटिंग के बाद बदल गईं EVM !
Published on:
02 Dec 2023 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
