
मोदी शुरू करेंगे सूत्र सेवा बस सुविधा
700 बसें चलेगी पूरे प्रदेश में
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सूत्र सेवा बस सुविधा की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत २० शहरों में ७०० बसों का संचालन किया जाएगा। पहले चरण में इंदौर सहित ४ नगर निगम व २ नगर पालिका के लिए कुल १२७ बसों को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इसमें इंदौर से चलने वाली ४२ मिडी बसों का रजिस्ट्रेशन कर दिया गया है। इनमें से कुछ बसें इंदौर पहुंच भी गई है। आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी ने बताया कि फिलहाल ४२ बसों का रजिस्ट्रेशन कर दिया है। अब इन्हें रूट के हिसाब से परमिट भी जारी किए जाएंगे।
७०० बसें चलेगी पूरे प्रदेश में
प्रदेश की परिवहन व्यवस्था को एक सूत्र में बांधने के लिए इसे सूत्र सेवा नाम दिया गया है। इस व्यवस्था के तहत प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों को भोपाल से जोड़ा जाएगा। करीब 20 शहरों में 700 बसों का संचालन होगा। नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा निजी भागीदारी के साथ इस बसों को चलाया जाएगा। इसमें भारत सरकार की अमृत योजना से मदद ली जा रही है।
केंद्र, राज्य, निगम देंगे अंशदान
विभाग ने 700 बसों के टेंडर जारी कर दिए हैं। 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में केन्द्र 33 प्रश, राज्य 50 प्रश और निगम का 17 प्रश अंशदान तय किया है। वहीं 10 लाख से कम आबादी वालों शहरों में केंद्र 50 प्रश, राज्य 40 प्रश और निकाय 10 प्रश अंश देंगे। ये बस सेवा प्रदेश की कुल 16 नगर निगम और 4 नगर पलिकाओं में शुरू होगी।
वेबसाइट-एप्प से बुक होंगे टिकट
बस में आइटीएमएस उपकरण जैसे जीपीएस, पीआईएस, पीएएस और महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए पेनिक बटन, कैमरा लगे होंगे। इन बसों को शहरों में बनाए कंट्रोल कमांड सेंटर के साथ पब्लिक ग्रिवेन्स सिस्टम और हेड कन्ट्रोल कमांड सेंटर से जोड़ा जाएगा। साथ ही यात्रियों को सिंगल टिकिट सिस्टम वेबसाइड और मोबाइल एप्लीकेशन की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।
Published on:
22 Jun 2018 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
