
संघ प्रमुख मोहन भागवत के फोटो से छेड़छाड़, कार्यकर्ताओं ने थाने पर किया हंगामा
इंदौर. संघ प्रमुख की फोटो को एडिट कर उसे अभद्र ढंग से वाट्सएेप गु्रप पर प्रसारित करने के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक फरियादी शैलेंद्र शर्मा निवासी मोहनपुरा, जवाहर मार्ग की शिकायत पर आरोपी लक्की पिता विनोद वर्मा निवासी मालीपुरा, जूनी इंदौर के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। शैलेंद्र ने बताया, शुक्रवार दोपहर 1 बजे करीब आरोपी ने संघ प्रमुख मोहनराव भागवत की तस्वीर को एडिट कर किसी महिला की फोटो के साथ लगा दिया। मित्र आशीष से जानकारी मिलने पर पता किया कि वाट्सएेप गु्रप वार्ड क्रमांक 59 के एडमिन लक्की ने अपने मोबाइल नंबर से संघ प्रमुख की उक्त तस्वीर भेजी है। फोटो का गलत तरीके से प्रचार प्रसार करने पर संघ के कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इस संबंध में आधा दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंच हंगामा करते हुए लिखित में शिकायत की। आरोपी को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए पुलिस ने उसके विरुद्ध कार्रवाई की है।
Published on:
22 Oct 2018 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
