22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहन सरकार का दिखेगा मालवी अंदाज, पगड़ी पहनाकर बंगाली मिठाई से मुंह मीठा कराने की तैयारी

Mohan Yadav Sarkar: इंदौर में मोहन सरकार का मालवी अंदाज में स्वागत करने की तैयारियों जोरों पर हैं, यहां मोहन सरकार का स्वागत पगड़ी पहनाकर किया जाएगा तो, मालवी अंदाज में ही बैठकर भोजन कराया जाएगा...

less than 1 minute read
Google source verification
Cabinet Meeting

Cabinet Meeting

Mohan Yadav Sarkar: डॉ. मोहन यादव सरकार की 20 मई को होने वाली कैबिनेट बैठक की तैयारियां जोरों पर हैं। कैबिनेट के सदस्यों का स्वागत पगड़ी पहनाकर होगा और मालवी अंदाज में बैठाकर भोजन कराया जाएगा। केसर श्रीखंड, मैंगो रबड़ी और इंदौरी अंदाज में बनने वाली बंगाली मिठाई से मुंह मीठा कराया जाएगा।

राजबाड़ा परिसर में होगी बैठक

लोकमाता अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जन्म जयंती वर्ष के समापन को यादगार बनाने के लिए मुयमंत्री डॉ. यादव ने 20 मई को कैबिनेट बैठक इंदौर में करने का फैसला किया है। बैठक राजबाड़ा परिसर में होगी। इस दौरान राजबाड़ा में लोकमाता अहिल्या की शासन व्यवस्था को दर्शाते चित्र लगाकर इतिहास बताया जाएगा। मालवी पगड़ी पहनाकर कैबिनेट के सदस्यों का स्वागत करेंगे। भोजन परोसने वाली भी मालवी वेशभूषा में रहेंगे। भोजन में दाल, बाफले और लड्डू होंगे। सादा खाना भी रहेगा, जिसमें सब्जियां और दाल परोसी जाएगी।

अफसरों के लिए अलग व्यवस्था

राजबाड़ा परिसर के हॉल में कैबिनेट बैठक की व्यवस्था की जा रही है तो पास के एक हिस्से में भोजन कराने का इंतजाम होगा। जगह नहीं होने से अफसरों और मीडिया के भोजन की व्यवस्था अलग-अलग की गई है। बैठकर भोजन कराने की जगह नहीं होने से दोनों के लिए बूफे सिस्टम रहेगा।

ये भी पढ़ें: इतिहास में पहली बार किसी मंत्री पर ऐसा गंभीर अपराध दर्ज, इस्तीफा नहीं दिया तो लिया जाएगा एक्शन

ये भी पढ़ें: बंगाल की खाड़ी से एमपी में एंट्री करेगा दक्षिण-पश्चिम मानसून, रिकॉर्ड तोड़ बारिश की उम्मीद