राजबाड़ा परिसर में होगी बैठक
लोकमाता अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जन्म जयंती वर्ष के समापन को यादगार बनाने के लिए मुयमंत्री डॉ. यादव ने 20 मई को कैबिनेट बैठक इंदौर में करने का फैसला किया है। बैठक राजबाड़ा परिसर में होगी। इस दौरान राजबाड़ा में लोकमाता अहिल्या की शासन व्यवस्था को दर्शाते चित्र लगाकर इतिहास बताया जाएगा। मालवी पगड़ी पहनाकर कैबिनेट के सदस्यों का स्वागत करेंगे। भोजन परोसने वाली भी मालवी वेशभूषा में रहेंगे। भोजन में दाल, बाफले और लड्डू होंगे। सादा खाना भी रहेगा, जिसमें सब्जियां और दाल परोसी जाएगी।
अफसरों के लिए अलग व्यवस्था
राजबाड़ा परिसर के हॉल में कैबिनेट बैठक की व्यवस्था की जा रही है तो पास के एक हिस्से में भोजन कराने का इंतजाम होगा। जगह नहीं होने से अफसरों और मीडिया के भोजन की व्यवस्था अलग-अलग की गई है। बैठकर भोजन कराने की जगह नहीं होने से दोनों के लिए बूफे सिस्टम रहेगा।