
कोविड से उबरा इंदौर एयरपोर्ट, मई में दो लाख से ज्यादा ने किया हवाई सफर
इंदौर.
देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट और हवाई यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अप्रैल माह में एयरपोर्ट को दो लाख से कुछ ही कम यात्री मिले थे जिसकी भरपाई मई ने पूरी कर दी। पिछले माह सवा दो लाख से अधिक यात्रियों ने इंदौर से सफर किया। जनवरी से अब तक की फ्लाइट की संख्या की बात करें तो मई में 614 अधिक उड़ानें संचालित हुई है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) की ताजा रिपोर्ट में नियमित उड़ानों व यात्रियों की संख्या की जानकारी साझा की गई है। इसके अनुसार मध्यभारत के व्यस्ततम एयरपोर्ट से मई में कुल 2115 उड़ानें संचालित हुई। इनमें 2 लाख 28 हजार 768 यात्रियों ने सफर किया। जबकि अप्रैल माह की 2037 उड़ानों को 1 लाख 98 हजार 910 यात्री मिल सके थे। मई के आंकड़े पर्यटन और एविएशन सेक्टर के लिहाज से काफी सकारात्मक माने जा रहे है क्योंकि इंदौर एयरपोर्ट फिर से कोविड से पहले जैसी स्थिति में पहुंचने की ओर अग्रसर है। मई से अधिक उड़ानें जनवरी 2020 में संचालित हुई थी। इन उड़ानों को 2 लाख 78 हजार 322 यात्री मिले थे।
विंटर शेड्यूल में टूटेगा रिकॉर्ड
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमपीसीजी) के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन के अनुसार, बाकी शहरों की तुलना में इंदौर में हवाई यात्री तेजी से बढ़ रहे है। कोविड का असर पूरी तरह खत्म होने का असर साफ नजर आ रहा है। समर शेड्यूल में कई उड़ानें शुरू नहीं हो सकी है। विंटर शेड्यूल में ये उड़ानें मिलने से यात्रियों की संख्या के पुराने रिकॉर्ड टूट जाएंगे।
इस साल अब तक के सफर का सिलसिला
जनवरी, 1501 फ्लाइट, 120032 यात्री, हर फ्लाइट में औसत 80 यात्री
फरवरी, 1254 फ्लाइट, 144358 यात्री, हर फ्लाइट में औसत 115 यात्री
मार्च, 1972 फ्लाइट, 194884 यात्री, हर फ्लाइट में औसत 99 यात्री
अप्रैल, 2037 फ्लाइट, 198910 यात्री, हर फ्लाइट में औसत 98 यात्री
मई, 2115 फ्लाइट, 228768 यात्री, हर फ्लाइट में औसत 108 यात्री
Published on:
01 Jun 2022 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
