29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेलते-खेलते रेलवे ट्रैक पर पहुंचा 8 साल का बेटा, बचाने के लिए दौड़ी मां, ट्रेन से टकराने पर दोनों की मौत

परिवार के सदस्य खाना लेने गए थे रावजी बाजार थाना क्षेत्र में हादसा

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Dec 05, 2019

खेलते-खेलते रेलवे ट्रैक पर पहुंचा 8 साल का बेटा, बचाने के लिए दौड़ी मां, ट्रेन से टकराने पर दोनों की मौत

खेलते-खेलते रेलवे ट्रैक पर पहुंचा 8 साल का बेटा, बचाने के लिए दौड़ी मां, ट्रेन से टकराने पर दोनों की मौत

इंदौर. रावजी बाजार थाना क्षेत्र में महिला और उसके मासूम बेटे की बुधवार रात करीब ९ बजे ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। परिजन का कहना है, रेलवे ट्रैक पर ट्रेन आते देख मां बेटे को बचाने पहुंची, इस दौरान रफ्तार से आई ट्रेन ने दोनों को टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए एमवाय अस्पताल भेजे। टीआइ सुनील गुप्ता ने बताया, शारदा (32) पति सोनू व उसके बेटे आयुष (8) निवासी बीके हरिजन कॉलोनी के शव बरामद कर पीएम के लिए एमवाय अस्पताल भेजे। घटना की जांच करवाई जाएगी।

must read : एसएसपी बोलीं- जीतू सोनी के होटल माय होम में महिलाओं से कराई जा रही थी वेश्यावृत्ति

परिवार के सदस्य खाना लेने गए थे

परिवार के सावन पंवार ने बताया, परिवार के सदस्य खाना लेने गए थे। इस दौरान आयुष खेलते-खेलते ट्रैक पर पहुंच गया। उसी दौरान ट्रेन आती देख मां उसे बचाने दौड़ पड़ी। वह जैसे ही ट्रैक पर पहुंची, तभी बेटा ट्रेन की चपेट में आ गया। उसे बचाने में वह भी ट्रेन से टकरा गई। दोनों की घटनास्थल पर जान चली गई। परिवार की बुजुर्ग राजूबाई ने कॉलोनी को लोगों को घटना की जानकारी दी तो सभी मौके पर पहुंचे।

must read : लोगों की नींद खुली तब तक नेस्तनाबूत कर दिए जीतू सोनी के आलीशान अवैध ठिकाने

पहले भी जा चुकी जान

सावन ने बताया, ट्रेन की चपेट में आने से पहले भी कॉलोनी के लोगों की जान जा चुकी है। रेलवे ट्रैक के एक तरफ बाउंड्रीवॉल है तो दूसरी तरफ से खुला है। इस संबंध में कई बार शिकायत की, लेकिन किसी जिम्मेदार ने रेलवे ट्रैक को कॉलोनी की तरफ से सुरक्षित नहीं किया। इस वजह से ट्रैक के पास से गुजरने वालों को जान का खतरा रहता है।