
खेलते-खेलते रेलवे ट्रैक पर पहुंचा 8 साल का बेटा, बचाने के लिए दौड़ी मां, ट्रेन से टकराने पर दोनों की मौत
इंदौर. रावजी बाजार थाना क्षेत्र में महिला और उसके मासूम बेटे की बुधवार रात करीब ९ बजे ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। परिजन का कहना है, रेलवे ट्रैक पर ट्रेन आते देख मां बेटे को बचाने पहुंची, इस दौरान रफ्तार से आई ट्रेन ने दोनों को टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए एमवाय अस्पताल भेजे। टीआइ सुनील गुप्ता ने बताया, शारदा (32) पति सोनू व उसके बेटे आयुष (8) निवासी बीके हरिजन कॉलोनी के शव बरामद कर पीएम के लिए एमवाय अस्पताल भेजे। घटना की जांच करवाई जाएगी।
परिवार के सदस्य खाना लेने गए थे
परिवार के सावन पंवार ने बताया, परिवार के सदस्य खाना लेने गए थे। इस दौरान आयुष खेलते-खेलते ट्रैक पर पहुंच गया। उसी दौरान ट्रेन आती देख मां उसे बचाने दौड़ पड़ी। वह जैसे ही ट्रैक पर पहुंची, तभी बेटा ट्रेन की चपेट में आ गया। उसे बचाने में वह भी ट्रेन से टकरा गई। दोनों की घटनास्थल पर जान चली गई। परिवार की बुजुर्ग राजूबाई ने कॉलोनी को लोगों को घटना की जानकारी दी तो सभी मौके पर पहुंचे।
पहले भी जा चुकी जान
सावन ने बताया, ट्रेन की चपेट में आने से पहले भी कॉलोनी के लोगों की जान जा चुकी है। रेलवे ट्रैक के एक तरफ बाउंड्रीवॉल है तो दूसरी तरफ से खुला है। इस संबंध में कई बार शिकायत की, लेकिन किसी जिम्मेदार ने रेलवे ट्रैक को कॉलोनी की तरफ से सुरक्षित नहीं किया। इस वजह से ट्रैक के पास से गुजरने वालों को जान का खतरा रहता है।
Updated on:
05 Dec 2019 12:50 pm
Published on:
05 Dec 2019 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
