18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ससुराल वालों ने बहू से मांगे पांच लाख रुपए, बोले- नहीं दिए तो तुझे जान से खत्म कर देंगे, फिर हुआ ये…

पत्नी को घर से निकाला, दी जान से मारने की धमकी महिला थाना पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Jan 18, 2020

सास, ससुर और पति ने की पांच लाख रुपए की मांग, बोले- नहीं दिए तो तुझे जान से खत्म कर देंगे

सास, ससुर और पति ने की पांच लाख रुपए की मांग, बोले- नहीं दिए तो तुझे जान से खत्म कर देंगे

इंदौर. पत्नी को पहले मारपीट कर घर से निकाल दिया। पति के साथ सास और ससुर ने उसे दहेज के लिए प्रताडि़त किया। जब पत्नी ने महिला थाने में प्रकरण दर्ज कराया तो अब पति केस वापस लेने के लिए धमका रहा है। महिला ने हीरा नगर पुलिस के पास जाकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। महिला का कहना है पति मेरी हत्या कर सकता है। शीतल सिंह ने बताया की मेरी शादी गांधी नगर थाना क्षेत्र की रामकमल रेसीडेंसी में रहने वाले शिवेंद्र सिंह राठौर से हुई थी। शिवेंद्र, उसकी मां आशा और पिता विजय सिंह राठौर मुझे शादी के दो माह बाद से ही दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे थे।

must read : पति के बाद 25 साल के बेटे को खो दिया, फिर भी हारी नहीं, 420 से 36 रु. पर पहुंचे शेयर को 1000 तक पहुंचा दिया

आए दिन मुझे दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त किया जाता। पति नशा कर आते और मेरे साथ मारपीट करते। कई बार मेरी जान लेने का प्रयास किया गया। ससुर और सास भी उनका साथ देते और दहेज के लिए पांच लाख रुपए मांगते। नहीं देने पर मेरे साथ मारपीट की जाती। इसकी शिकायत के बाद महिला थाना पुलिस ने पति, सास, व ससुर पर प्रकरण दर्ज किया है। अब शिवेंद्र राजीनामे के लिए दबाव बना रहे हैं। मुझे व मेरे परिजनों को धमकाया जा रहा है। मेरी जान को खतरा है। महिला ने सुरक्षा के लिए हीरा नगर पुलिस से गुहार लगाई है। महिला ने पुलिस से शिकायत की कि पति व उनके रिश्तेदार मेरी हत्या की साजिश कर रहे हैं। वे मुझे कभी भी मरवा सकते हैं। पति यह भी धमकी दे रहे हैं कि राजीनामा नहीं किया तो तेरे व तेरे घरवालों का नाम लेकर सुसाइड कर लूंगा। मामले में महिला थाना पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज करने के बाद अब हीरा नगर पुलिस महिला द्वारा दिए गए आवेदन की जांच कर रही है।