
जुल्म से परेशान मां बोली - पेंशन से चलाती हूं खर्च फिर भी कटु शब्द बोलकर बेटी करती है मारपीट
आमतौर पर बेटों द्वारा बुजुर्ग माता-पिता को प्रताड़ित करने की घटना आपने जरूर सुनी और देखी होगी, लेकिन विरले ही सुना होगा कि कोई बेटी बुजुर्ग मां से मारपीट कर रही है। जब भी बेटी प्रताड़ित करती तो मां खून का घुंट पीकर चुप रहती। पिछले कुछ समय से वृध्दा प्रताड़ना को बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी। विवश होकर पुलिस पंचायत का दरवाजा खटखटाना पड़ा। बुधवार को पुलिस पंचायत से मां ने पीड़ा जाहिर की तो अधिकारी सन्न रह गए।
एडिशनल डीसीपी डॉ प्रशांत चौबे ने बताया, शिकायत लेकर पहुंची वृध्दा ने बताया कि उनके पति का पूर्व में देहांत हो गया। तलाकशुदा बेटी उन्हें परेशान कर रही है। मारने पीटने के साथ वह कटु शब्दों का प्रयोग कर प्रताड़ित करती है। वृध्दा की पीड़ा सुन उनकी बेटी को पंचायत में बुलाया गया। बेटी ने यहां पहुंचते ही वृध्दा को अपनी मां मानने से इनकार कर दिया। वह कहने लगी की मेरे अलग निवास का किराया और अन्य खर्च मां जबरदस्ती उठाती है। उनकी तरफ से कोई मांग नहीं है। वहीं मां ने बताया कि वे अपनी पेंशन से बेटी का खर्च उठाती है। इसके बाद भी आदतों में सुधार नहीं आया। चर्चा के फलस्वरूप मां और बेटी के बीच समझौता हुआ। इसमें तय हुआ अब से बेटी न मां के घर जाएगी और नहीं फोन पर बातचीत करेगी। वृध्दा को पुलिस पंचायत के दूरभाष का नंबर दिया है। बेटी के परेशान करने पर वे तुरंत सूचना दें।
19 शिकायत पहुंची : एडिशनल डीसीपी चौबे ने बताया, दिनभर में कुल 19 शिकायतें मिली। इसमें 15 प्रकरण में सुनवाई हुई। टीम ने 11 शिकायतों में राजीनामा कराया है। वहीं चार केस में आगामी तारीख दी है। वहीं कुछ में एक पक्ष अनुपिस्थत रहा।
Published on:
08 Sept 2022 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
