
मां ने अपने ही प्रेमी को सौंप दी बेटी, फिर हुआ ये...
इंदौर. खजराना में एक बच्ची के साथ में उसकी मां ने ही अपने प्रेमी से बलात्कार करवाया। बेटी ने जब दूसरे को इस बारे में बताया तो पुलिस के पास मामला पहुंचा। अब पुलिस आरोपितों के खिलाफ कराया।
पुलिस के अनुसार बच्ची की मां और प्रेमी मनीष के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज किया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि मां के मनीष से संबंध हो गए थे। इस पर वह अपने प्रेमी के साथ भागकर खजराना क्षेत्र में रहने लगी। हाल ही में वह बेटी को भी लेकर आ गई थी। बेटी को देखकर मनीष ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की शर्त अपनी प्रेमिका के आगे रखी। इस पर मां तैयार हो गई। मनीष ने उस बच्ची के साथ में बलात्कार किया। इसके बाद अपने एक रिश्तेदार से भी बच्ची का बलात्कार कराया। मां के सामने यह सब होता रहा, लेकिन उसने कोई आवाज नहीं उठाई। उलटा बेटी को ही धमकाती रही। बच्ची ने अपने रिश्तेदारों को यह बात बताई तो उन्होंने पुलिस को शिकायत की। टीआई प्रीतमसिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपितों के खिालाफ कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
24 Aug 2019 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
