20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वह समय दूर नहीं जब भारतीय लड़कियां मोटर स्पोट्र्स में देश का नाम रोशन करेंगी

Indore News : एशिया ऑटो जिमखाना चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला शिवानी पृथ्वी ने कहा- मोटर स्पोट्र्स में आगे बढऩ के लिए लड़कियों को सिर्फ अपने डर पर पाना होगा काबू

2 min read
Google source verification
वह समय दूर नहीं जब भारतीय लड़कियां मोटर स्पोट्र्स में देश का नाम रोशन करेंगी

वह समय दूर नहीं जब भारतीय लड़कियां मोटर स्पोट्र्स में देश का नाम रोशन करेंगी

इंदौर. गल्र्स को मोटर स्पोट्र्स में आगे आना चाहिए और इसके लिए उन्हें सिर्फ एक ही चीज पर काम करना है और वह है डर। वह डर जो सदियों से चली आ रही परंपरा के चलते उनके जहन में बैठा हुआ है। आज कई देशों में लड़कियां इस डर को पीछे छोडक़र मोटर स्पोट्र्स में आगे आ रही हैं। भारत में भी कई टीनएजर्स मोटर स्पोट्र्स में आगे आ रही हैं, क्योंकि वे निडर हैं और खुद पर विश्वास करती हैं। जल्द ही वह समय भी आएगा, जब देश की बेटियां फर्राटेदार रेसिंग में नाम रोशन करेंगी। यह कहना है रेसर शिवानी पृथ्वी का जिन्होंने हाल ही में एशिया ऑटो जिमखाना चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला बनने का गौरव हासिल किया है। वे बाहा के शुभारंभ के लिए आईं थी। शिवनी ने कहा, तकनीक और कई मसलों पर बहुत काम करने की जरूरत है, लेकिन यदि गल्र्स चाहें तो इसमें बेहतर कॅरियर बना सकती हैं। यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय स्पोट्र्स है और इसमें नाम, पैसा, शोहरत के साथ सबसे जरूरी बात है रोमांच जो अन्य किसी स्पोट्र्स से कहीं ज्यादा है।
इससे पहले पीथमपुर में बाहा एसएईइंडिया 2020 का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। शिवानी पृथ्वी को गेस्ट ऑफ ऑनर दिया गया। पृथ्वी एमबीबीएस की छात्रा हैं जो गल्र्स, गियर्स और गैसोलीन की बात करती हैं और मानती हैं कि मोटर स्पोट्र्स के दायरे में महिलाएं तेजी से पहचान हासिल कर रही हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम में महिला प्रतिभागियों को निडरता और दृढ़ता का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस बार बाहा में 5 गल्र्स टीम भाग ले रही हैं। मुख्य अतिथि परमजीत सिंह ने कहा, पिछले वर्षों के दौरान बाहा की लोकप्रियता बढ़ी है। यह इंजीनियरिंग की युवा प्रतिभाओं के लिए, बाधाओं और चुनौतियों का सामना करते हुए, अपने कौशल का प्रदर्शन करने और वास्तविक जीवन के अनुभव प्राप्त करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है। यह हमारे युवा इंजीनियरों के लिए अपने इनोवेशन को प्रस्तुत करने का एक शानदार प्लेटफॉर्म है। उन्होंने छात्रों, फैकल्टी और संस्थानों के विकास के लिए एआईसीटीई द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया। उन्होंने विशेष रूप से विदेशों में प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्रों की सहायता की योजना पर जोर दिया।