17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोटू- पतलू गैंग ने दिनदहाड़े युवक को लूटा

मरीमाता चौराहे के पास हुई वारदात

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Yadav

May 14, 2019

Three accused of car robbery arrested in Raipur area of Pali district

कार चालक को लघुशंका करना पड़ा भारी, बदमाशों ने दे दिया इस वारदात को अंजाम, जानिए पूरा मामला...

इंदौर। मोटू-पतलू गैंग ने कल दिनदहाड़े एक लूट को अंजाम दिया। बताया जाता है कि बदमाशों ने मरीमाता चौराहे के पास युवक को रोका और फिर मारपीट कर उससे रुपए छीन लिए। पुलिस भी वहां पर पहुंची, लेकिन बदमाश भाग चुके थे।

पुलिस के अनुसार जुबेर पिता गुलाम हुसैन निवासी लोहा गेट चंदन नगर की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। जुबेर ने बताया कि वह लोडिंग गाड़ी चलाता है। रोजाना की ही तरह कल वह सामान लेकर मारमीता चौराहे से जा रहा था। उसने जैसे ही चौराहा क्रॉस किया स्कूटर पर सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया था। उनमें से एक मोटा तथा दूसरा दुबला-पतला था। उसके साथ में गाली-गलौज कर अपनी गाड़ी अड़ाकर उसे रोका और विवाद करने लगे। बदमाशों का कहना था कि जुबेर उन्हें टक्कर मारकर भागा है। उनमें से एक ने अपने हाथ पर चोट भी दिखाई। जुबेर ने समझाने की कोशिश तो पास ही में स्थित दफ्तर ले जाने की कोशिश करने लगे। जब वह जाने के लिए तैयार हुआ तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और जेब से रुपए छीन लिए। इसके बाद बैग में रखे हुए १२ से १५ हजार रुपए निकाल लिए। इसी बीच वीआईपी मूवमेंट के चलते पुलिस की गाडिय़ां वहां से निकलीं। बीच रास्ते में गाड़ी खड़ी देख जब गाडिय़ां रोकी तो बदमाश वहां से भाग निकले। उनके जाने के बाद बैग चेक किया तो रुपए गायब थे। इस पर बदमाशों का पीछा भी करने की कोशिश की, लेकिन वे वहां से भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक निकलाकर कार्रवाई कर रही है।