16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holkar Stadium – इंदौर में लगा रनों का पहाड़, बैटर्स ने ठोंक डाले 1155 रन, मैच में बने 5 शतक

Holkar Stadium होल्कर स्टेडियम Holkar Stadium में रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। इंदौर indore संभाग की टीम ने यहां रिकार्डतोड़ बैटिंग की है। टीम के बैटर्स ने 241 ओवर्स में 1155 रन ठोंक डाले।

2 min read
Google source verification
holkar

इस बार आईपीएल में रनों की बारिश हो रही है, एक ही मैच में दो दो शतक लग रहे हैं, 250 से ज्यादा का स्कोर भी चेज किया जा रहा है। कुछ ऐसा ही प्रदर्शन इंदौर के बैटर्स भी कर रहे हैं जिन्होंने होल्कर स्टेडियम Holkar Stadium में रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। इंदौर indore संभाग की टीम ने यहां रिकार्डतोड़ बैटिंग की है। टीम के बैटर्स ने 241 ओवर्स में 1155 रन ठोंक डाले।

इंदौर टीम की ओर से करण टहलानी ने सर्वाधिक 355 रन बनाए। टीम के चचंल राठौर ने 282, सागर सोलंकी ने 117, अनिल मौर्य ने 118, हर्ष गवली ने 102 रन बनाकर शतक जमाए जबकि मिहिर हिरवानी 90 और शुभम शर्मा 65 रन बना चुके हैं। हाल ये है कि इंदौर की टीम मैच में 3 दिन से बल्लेबाजी कर रही है और विरोधी सागर sagar की टीम के 11 खिलाड़ी गेंदबाजी कर चुके हैं।

क्रिकेट cricket में रनों की बारिश कैसे होती है, यह इंदौर के बल्लेबाज बखूबी बता रहे हैं। वे अब तक 1155 रनों का स्कोर बना चुके हैं और उनकी पारी अभी भी जारी है। मप्र क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) की एमवाय मेमोरियल ट्राफी के फाइनल मैच में यह नजारा दिख रहा है। सीनियर खिलाड़ियों की इस प्रतियोगिता के फाइनल में इंदौर टीम अभी तक 1046 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी है।

सागर की टीम के विकेटकीपर सहित सभी 11 खिलाड़ी गेंदबाजी कर चुके हैं। कई सीनियर प्लेयर्स का कहना है कि प्रदेश में घरेलू क्रिकेट में इतना बड़ा स्कोर अभी तक नहीं देखा गया। हालांकि सबसे बड़े स्कोर का कोई आधिकारिक रिकार्ड उपलब्ध नहीं है।

होलकर स्टेडियम पर मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंदौर ने पांच विकेट पर 1155 रन बना लिए। करण तेहलानी 355 रन बना चुके हैं और अभी भी क्रीज पर हैं। वे अब तक 480 गेंदों में 25 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। करण करीब साढ़े 10 घंटे से खेल रहे हैं। अनिल मौर्य नाबाद 118 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।

खास बात यह है कि मैच के पहले दिन सागर की टीम महज 31 ओवर में 109 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद इंदौर टीम की बल्लेबाजी शुरु हुई जोकि शनिवार दोपहर 12.33 बजे से अब तक जारी है।