स्टार कास्ट: रितेश देशमुख, आफताब शिवदसानी, विवेक ओबेरॉय, संजय मिश्रा, उर्वशी रौतेला, पूजा बोस, मिष्टी, श्रद्धा दास
अवधि: 2 घंटा 07 मिनट
सर्टिफिकेट: A
इंद्र कुमार की 'मस्ती' 2004 में आई थी। इसी सीरीज में तीसरी मूवी 15 जुलाई को रिलीज हुई है। इस सीरीज की पहली दो मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन, 'ग्रेट ग्रांड मस्ती' मूवी दर्शकों को न तो मस्ती लगी, न ग्रेट, न ही ग्रांड लेवल की सेक्सी कॉमेडी। इस मूवी के बाद इस सीरीज की आगे आने वाली मूवीज पर ब्रेक लगा दिखाई दे रहा है। दरअसल यह हॉरर सेक्सी कॉमेडी बेस्ड मूवी है। जिसमें ना तो पूरी तरह से सेक्सी सीन्स को प्लेस किया गया, ना ही हॉरर को। इसलिए यह मूवी मस्ती से काफी दूर हो गई।
कहानी:
मूवी की कहानी एक ऐसी भूतनी पर आधारित है जो कि भरी जवानी में ही मर जाती है। इसके बाद उसका भूत एक पुरानी हवेली में अपने प्यार और अतृप्त इच्छाएं पूरी करने के लिए भटकता रहता है। तीन दोस्त मीत, अमर और प्रेम एडवेंचर पर निकल इस हवेली में आ जाते हैं। बस यहीं से शुरू होती है मूवी की कहानी। भटकती हुई आत्मा इन तीनों को रिझाती है, प्रेम संबंध बनाने को विवश करती है। इस कहानी को कनेक्ट करने वाले सीन्स भी सेक्सी डायलॉग्स की तरह फिट नहीं हैं।
इस साल एडल्ट मूवीज में हम 'क्या कूल हैं हम 3' और 'मस्तीजादे' देख चुके हैं। 'ग्रेट ग्रांड मस्ती' इस कड़ी की इस साल की तीसरी फिल्म है। मस्ती देखने गए दर्शकों ने कहा कि मस्ती जैसा पूरी मूवी में कुछ भी नहीं है। मूवी में कहानी भी कमजोर है। एक्टर्स ने एफर्ट्स अच्छे लगाए हैं पर वे उतने काफी नहीं हैं। मूवी में रितेश और संजय मिश्रा के बीच बातचीत के कुछ सीन्स है जो आपको जरुर गुदगुदाएंगे।
म्यूजिक:
शारिब तोशी, शान, संजीव दर्शन के म्यूजिक ने मूवी में जान फूंकने की कोशिश की है। मूवी की स्क्रिप्ट से ज्यादा गाने सुनाई देते हैं। जिसे थोड़ा कम किया जा सकता था।
डायलॉग्स:
मूवी में डायलॉग्स सेक्सी कॉमेडी और डबल मीनिंग बेस्ड हैं। इन डायलॉग्स में कुछेक आपको व्हॉट्स एप पर पढ़े हुए लग सकते हैं। लेकिन हां आपकों हंसाने की कोशिश लगातार मूवी में की जाएगी। पुराने जोक्स छोड़कर आपको मूवी के डायलॉग्स अच्छे लग सकते हैं।
यहां वीडियो में देखिए इंदौर के फैन्स ने क्या कहा मूवी के बारे में:-