
इंदौर . मां देख नहीं सकती थी और आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, ऐसे हालात में भी शहर की डिंपल कुमावत ने स्कूल के साथ कपड़े की दुकान में सेल्स गर्ल की नौकरी कर घर की जिम्मेदारी भी उठाई और रात में पढ़ाई की।
उसकी मेहनत सफल हुई और मदर्स डे पर उसे भोपाल से सूचना मिली की उसका चयन प्रावीण्य सूची में हुआ है। इसी तरह राजगढ़ की रहने वाली रानी तंवर ने निरक्षर मां की दी पढ़ाई की सीख को याद रखते हुए जीतोड़ मेहनत की और प्रावीण्य सूची में आकर मां के सपने को पूरा किया।
10वीं व 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी होने से पहले ही सभी शहरों से प्रावीण्य सूची में जगह बनाने वाले छात्र-छात्राओं को भोपाल बुलाया गया।
पत्रिका की वेबसाइट पर देख सकेंगे
मप्र बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट सोमवार सुबह 10.30 बजे घोषित होगा। इसे बोर्ड और पत्रिका की वेबसाइट results.patrika.com पर देखा जा सकेगा।
इंदौर से ये विद्यार्थी
डिंपल कुमावत (12वीं), पिंक फ्लॉवर स्कूल रानी तंवर (12वीं), मल्हाराश्रम स्कूल सपना चोपड़ा (12वीं), मल्हाराश्रम स्कूल रवींद्र सिंह (12वीं), मल्हाराश्रम रवींद्र प्रजापति (12वीं), मल्हाराश्रम दर्शिता सोनी (12वीं),सराफा विद्या निकेतन सलोनी (12वीं), तीरथ बाई कलाचंद उमावि भविष्य कौर (12वीं), तीरथ बाई कलाचंद उमावि श्रेया पांडे (10वीं), वैष्णव कन्या विद्यालय संजना कुमावत (10वीं), नवआदर्श शिक्षा निकेतन प्रिया (10वीं), वैष्णव कन्या विद्यालय ज्योत्सना चौहान (10वीं), माउंट कारेमल
mp board 10th and 12th result - एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं। मुख्यमंत्री आवास पर जारी कार्यक्रम में परिणामों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों की जानकारी दी जा रही है। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित करते हुए कहा है कि उनकी सरकार बच्चों की शिक्षा और उनके बेहतर भविष्य के लिए पूरी तरह से समर्पित है। इस मौके पर उन्होंने प्रदेशभर से भोपाल पहुंचे टॉपर्स को सम्मानित किया और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
mp board 10th and 12th result
Published on:
14 May 2018 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
