
mp board examination
इंदौर. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में इंदौर जिले के सात विद्यार्थियों ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में टॉप-10 में स्थान प्राप्त किया है। रिजल्ट देखते ही सभी विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बोर्ड ने बुधवार सुबह 11 बजे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एकसाथ जारी किए थे। आप अपना रिजल्ट results.patrika.com पर तुरंत देख सकते हैं। प्रदेश में 10वीं कक्षा का रिजल्ट 61.32 और 12वीं का रिजल्ट 73.37 पतिशत रहा। सफलता पर पिंक फ्लॉवर स्कूल में बच्चों ने जमकर जश्न मनाया।
इन विद्यार्थियों ने किया इंदौर जिले का नाम रोशन
ह्युमैनिटीज ग्रुप
बतुल पिता अब्बासी असद, आलीराजपुर - 464, आठवां स्थान
कॉमर्स ग्रुप
मानसी पिता मनोज राठौर, भरत मार्ग, इंदौर - 481 अंक, तीसरा स्थान
तपस्या पिता सलील ऐरन, गुमास्ता नगर - 478 अंक, छठा स्थान
नेहा पिता भवनेश मिश्रा, इंडोरामा चौराहा धार - 474 अंक, दसवां स्थान
कशिश पिता राजेंद्र दुबे, गुमास्ता नगर इंदौर - 474 अंक, दसवां स्थान
किरण पिता दिलीप सिंह परिहार, गुमास्ता नगर इंदौर- 474 अंक, दसवां स्थान
साइंस-बायोलॉजी ग्रुप
शिवानी पिता करण प्रजापति, गुमास्ता नगर इंदौर- 467 अंक, नवां स्थान
गौरतलब है कि इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में 47 हजार 298 और 12वी में 37 हजार 8 विद्यार्थी शामिल हुए थे। हाईस्कूल परीक्षा के लिए 3,864 परीक्षा केन्द्र और हायर सेकंडरी परीक्षा के लिए 3,554 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। रिजल्ट जारी होने के बाद अब मध्यप्रदेश स्टेट ओपन स्कूल द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए 'रुक जाना नहीं' परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जो विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, लेकिन पास नहीं हो पाए, वे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। यह परीक्षाएं जून में आयोजित होगी और परिणाम जुलाई में जारी किए जाएंगे। इस तरह से छात्र एक साल भी नहीं चूकेंगे।
Updated on:
15 May 2019 01:02 pm
Published on:
15 May 2019 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
