
MP BUDGET : सरकार पेट्रोल-डीजल पर घटाए टैक्स, लोगों को नई पहल की है अपेक्षा
इंदौर. कमलनाथ सरकार का पहला पूर्ण बजट बुधवार को मप्र के वित्त मंत्री तरुण भनोत ने पेश किया। वित्तमंत्री की पत्नी मालविका ने उन्हें तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर विधानसभा के लिए विदा किया। मंत्री भनोत जूट के फोल्डर में बजट लेकर पहुंचे। बजट की शुरुआत हंगामेदार रही। भनोत ने बजट भाषण की शुरुआत में कहा कि सरकार ने मध्यप्रदेश को पटरी पर लाने के लिए कई कदम उठाए हैं। बजट में उन्होंने इंदौर को भी कई सौगात दी है। इस साल 18-19 अक्टूबर को ‘मैग्नीफिशएन्ट एमपी’ का आयोजन इंदौर में होगा। इसके जरिए मध्यप्रदेश में निवेश को आकर्षित किया जाएगा। इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस वे के साथ सेटेलाइट सिटी भी बनाई जाएगी। इसके साथ ही इंदौर में बर्न यूनिट भी बनाई जाएगी।
बजट की कुछ झलकियां
- मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि बढ़ाई है। इसके साथ ही तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।
- अल्पसंख्यक आयोग और मध्य प्रदेश वक्फ वोर्ड, हज कमेटी का अनुदान बढ़ाया गया है।
- भोपाल में आधुनिक लाइब्रेरी खुलेगी। स्कूल शिक्षा विभाग के लिए 24 हजार करोड़ का प्रावधान किया है।
- फूड प्रोसेसिंग पर सरकार का फोकस रहेगा। महिलाओं के लिए ई-रिक्शा योजना लाई जाएगी।
- मंदिर की जमीनों को सरकारी निधि से विकसित किया जाएगा।
- प्रदेश के खान-पान को दुनिया में नई पहचान दिलाई जाएगी। बागवानी और प्रसंस्करण के लिए 400 करोड़ का प्रावधान किया है।
- अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्वीमिंग और फुटबॉल एकेडमी की शुरआत होगी।
- प्रदेश में तीन नए सरकारी महाविद्यालय खोले जाएंगे।
- क्षेत्रीय उत्पादों जैसे भिंड के पेड़े, सागर की चिरोंजी की बर्फी, मुरैना की गजक का ब्रांडिग की जाएगी।
- भनोत ने घोषणा की कि किसी प्रकार का कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा।
- मप्र में नई औद्योगिक इकाइयों में 70 प्रतिशत मप्र के युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
Updated on:
10 Jul 2019 12:44 pm
Published on:
10 Jul 2019 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
