29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2018 : व्यापारियों के बीच पहुंच रही कांग्रेस

बाजारों तक पहुंच रहे नेता और मांग रहे समर्थन, जीएसटी और नोटबंदी को लेकर कर रहे चर्चा

2 min read
Google source verification
Congress trader cell

MP Election 2018 : व्यापारियों के बीच पहुंच रही कांग्रेस

इंदौर.
इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस वैसे तो हर वर्ग को अपने पक्ष में खड़ा करने में लगी है। इसमें से खासकर व्यापारी वर्ग पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है, इसलिए कांग्रेस नेताओं को व्यापारियों के बीच भेजा जा रहा है ताकि उनके मन की बात जानी जा सके। इस काम को शहर कांग्रेस व्यापारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी अंजाम दे रहे हैं, जो कि प्रमुख बाजारों सहित गली-मोहल्लों के व्यापारियों की चौपाल लगाकर चुनावी माहौल की जानकारी लेने के साथ कांग्रेस के लिए समर्थन अलग मांग रहे हैं।

पिछले दिनों जहां साउथ तुकोगंज स्थित एक होटल में सबसे पहले व्यापारियों की बैठक प्रदेश व्यापारी प्रकोष्ठ नरेंद्र नाहटा की मौजूदगी में हुई। वहीं जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ इंदौर प्रवास पर आए थे तब व्यापारियों से सीधा संवाद भी किया था। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इंदौर आने पर संवाद का कार्यक्रम हुआ। इसमें भी व्यापारियों, उद्योगपतियों और अन्य प्रोफेशनल लोगों को बुलाकर उनकी समस्याएं जानी गईं। साथ ही समाधान करने का वादा किया गया। यह तीनों कार्यक्रम शहर कांग्रेस व्यापारी प्रकोष्ठ के बैनर तले हुए और सूत्रधार शहर अध्यक्ष शैलेष गर्ग थे। इन आयोजनों के चलते उन्होंने अपने नंबर अलग बढ़ाए।

अब विधानसभा चुनाव के चलते उन्होंने प्रकोष्ठ की प्रदेश पदाधिकारी अर्चना जायसवाल सहित शहर के पदाधिकारियों के साथ बाजारों में व्यापारियों की चौपाल लगाना शुरू कर दी है। इसके चलते शुक्रवार को छावनी, अनाज मंडी, नौलखा, ग्वालटोली और किबे कम्पाउंड में व्यापारियों के बीच चुनावी चौपाल लगी। इस दौरान गर्ग ने व्यापारियों के मन की बात जानी और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा।

बाजारों में जीएसटी और नोटबंदी का मुद्दे लेकर जा रहे कांग्रेसी अपनी चौपाल जवाहर मार्ग, एमजी रोड, राजबाड़ा, खजूरी बाजार, पीपली बाजार, मारोठिया, क्लॉथ मॉकेट, मालवा मिल, पाटनीपुरा, सपना-संगीता रोड, बड़ा गणपति, मालगंज, मल्हारगंज,सीतलामाता बाजार और सराफा आदि बाजारों जाकर लगाएंगे। इसके साथ ही व्यापारियों में बांटने के लिए पर्चे अलग छपवाए गए हैं। व्यापारियों से चर्चा के दौरान नगर निगम की चालानी कार्रवाई की मु²ा भी उठाया जा रहा है, क्योंकि इसको लेकर व्यापारियों में खासी नाराजगी है और कांग्रेस इसका फायदा उठाने में लगी है।