
MP Election 2018: अचानक लगी आग बाल-बाल बचे कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश
इंदौर. तीन नंबर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी आकाश विजयवर्गीय कल बाल-बाल बच गए। चिमनबाग चौराहे पर स्वागत मंच लगा था, जिसे गैस के गुब्बारों से सजाया गया था। आतिशबाजी के दौरान चिंगारी उन पर लग गई, जिससे अचानक आग का गुबार उठा। बचने के लिए आकाश को मंच से कूदना पड़ गया।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश तीन नंबर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं। कल रात 9.15 बजे काछी मोहल्ला होते हुए चिमनबाग में जनसंपर्क चल रहा था। युवा मोर्चा नेता विशाल जायसवाल ने स्वागत के लिए भव्य मंच लगाया था जिसे गुब्बारों से सजाया गया। बड़ी संख्या में गैस वाले गुब्बारे भी लगाए गए थे ताकि उन्हें छोड़ा जा सके।
आकाश मंच पर भाषण दे रहे थे उस दौरान पास में आतिशबाजी शुरू हो गई। इससे कोई चिंगारी उड़कर गैस के गुब्बारों पर जा पहुंची जिससे अचानक आग भड़क उठी। आग के गुबार को देखकर आकाश और मंच पर मौजूद कार्यकर्ता कूद पड़े। इस भगदड़ में जायसवाल, विष्णु तिवारी व एक अन्य को चोंट भी आई। बताते हैं कि आकाश बाल बाल बच गए सिर्फ आग छूकर हवा हो गई। तुरंत फुरंत तिवारी व अन्य को अस्पताल ले जाया गया। हालांकि घटना के बाद में भाजपाई स्तब्ध रह गए। कुछ देर बाद जनसंपर्क शुरू किया गया। जैसे ही ये बात नेताओं को मालूम पड़ी वैसे ही आकाश व उनके साथियों के फोन बजना शुरू हो गए। जानकारी लेने वालों में पिता कैलाश विजयवर्गीय व माता आशा विजयवर्गीय भी थी।
Updated on:
17 Nov 2018 12:25 pm
Published on:
17 Nov 2018 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
