
मध्यप्रदेश चुनाव 2023
इंदौर। भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद तेजस सूर्या गुरुवार को इंदौर दौरे पर थे। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के एक कार्यक्रम में व्यापारियों ने सवाल पूछा कि हम टैक्स चुकाते हैं और सरकार मुफ्त में रेवड़ियां बांट देती है। आप इसे कैसे देखते है? ये सुनते ही सूर्या ने माइक अपने साथी अभिनव प्रकाश को दे दिया। साथी ने जवाब दिया, लेकिन व्यापारी संतुष्ट नहीं थे।
कर्तव्य फाउंडेशन के बैनर तले इंटलेक्चुअल यूथ कॉन्क्लेव में चयनित लोगों को ही रखा गया। सूर्या के साथ पहुंचे भाजयुमो के नेताओं को हॉल से बाहर रखा गया। सूर्या को विषय की जानकारी लगी तो उन्होंने इशारा किया कि कैमरे बंद करा दिए जाएं और रिकॉर्डिंग नहीं होगी। कार्यक्रम शुरू होते ही एक व्यापारी ने फ्री में रेवडिय़ां बांटने का सवाल किया तो सूर्या ने माइक अभिनव प्रकाश को दे दिया। बाद में सूर्या ने कहा कि गरीब वर्ग के लिए भी काम करना जरूरी है। उनके लिए छोटी सी राशि भी बहुत बड़ी होती है।
कमजोर रहा नव मतदाता सम्मेलन
सूर्या की मौजूदगी में सिंह वाटिका में हुए एक नंबर विधानसभा में नव मतदाता सम्मेलन हुआ, जिसमें युवाओं की संख्या बहुत कम थी। भीड़ जुटाने के लिए भाजपाइयों को बुलाना पड़ा। सम्मेलन को लेकर पिछले दिनों बैठक हुई थी। क्षेत्र के 9 पदाधिकारियों को 300-300 की संख्या जुटाने का लक्ष्य दिया था तो सभी वार्डों से 200 को लाने का जिम्मा मंडल अध्यक्ष का था।
सोशल मीडिया योद्धाओं से बात
एबी रोड स्थित होटल में इंदौर-उज्जैन के संभागीय सोशल मीडिया योद्धाओं की बैठक रखी गई थी। उज्जैन से गिनती के कार्यकर्ता पहुंचे। सूर्या ने युवा मोर्चा के सोशल मीडिया विभाग के कार्यकर्ताओं से मोदी व शिवराज सरकार की योजनाओं का प्रचार करने को कहा। हिदायत दी कि कांग्रेस के भ्रामक प्रचार का जवाब दें।
Published on:
20 Oct 2023 08:41 am

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
