18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023- फ्लाइंग स्क्वॉड ने जब्त किए एक करोड़ रुपए, लौटाए महज 34 लाख

आचार संहिता लागू होने के बाद स्टेटिक्स सर्विलांस टीम (एसएसटी) व फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (एफएसटी) की टीमों ने अब तक एक करोड़ से ज्यादा की नकद राशि जब्त की है। दस्तावेजों के आधार पर बाद में करीब 34 लाख रुपए लौटा दिए गए। शेष मामले जांच में हैं।

2 min read
Google source verification
fst.png

स्टेटिक्स सर्विलांस टीम (एसएसटी) व फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (एफएसटी)

इंदौर. आचार संहिता लागू होने के बाद स्टेटिक्स सर्विलांस टीम (एसएसटी) व फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (एफएसटी) की टीमों ने अब तक एक करोड़ से ज्यादा की नकद राशि जब्त की है। दस्तावेजों के आधार पर बाद में करीब 34 लाख रुपए लौटा दिए गए। शेष मामले जांच में हैं।

9 अक्टूबर से आचार संहिता लागू है। चुनाव में नकद राशि के दुरुपयोग की आशंका को देखते हुए एसएसटी व एफएसटी की 35-35 टीमों को जिले में सक्रिय किया गया है। एसएसटी फिक्स पाइंट पर चेकिंग कर रही है। टीमों ने करीब 15 केस में 1 करोड़ 1 लाख 51 हजार 681 रुपए जब्त किए हैं।

शुरुआती दो दिन में ही करीब 34 लाख जब्त हुए तो तीन दिन पहले भंवरकुआं से 18.50 लाख व आजाद नगर से 10.25 लाख जब्त किए। राशि जब्त होने के बाद संबंधित व्यक्ति अपने दस्तावेज जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन के नेतृत्व वाली कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करता है।

जैन के मुताबिक, जो दस्तावेज पेश किए, उसके आधार पर 33 लाख 87 हजार रुपए वापस किए गए हैं। अन्य की जांच की जा रही है। ज्यादा राशि के मामले प्रशासन आयकर विभाग को सौंप रहा है। दस्तावेज नहीं होने की स्थिति में आयकर विभाग कार्रवाई करेगा।

मतदान के 48 घंटे पूर्व से बंद रहेंगी शराब दुकानें
जिले में मतदान तथा मतगणना के लिए शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन मदिरा की सभी दुकानें बंद रहेंगी। इस संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने आदेश जारी किए हैं।

मतदान के 48 घंटे पूर्व से यानी 15 नवंबर की शाम 6 बजे से 17 नवंबर को मतदान समाप्ति तक एवं मतगणना के दिन 3 दिसंबर को पूरे दिन शराब दुकानें बंद रहेंगी।

यह भी पढ़ें - MP Election 2023 - दिग्विजय के भाई के पास 200 करोड़, जानिए बेटे जयवर्धन के पास कितनी संपत्ति