2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mp election 2023: चुनाव से पहले 24 घंटे टीम तैनात, SST ने चेकिंग में जब्त किए 6 लाख

सभी प्रमुख चौराहों व विधानसभा की सीमा क्षेत्र में एसएसटी के फिक्स पाइंट लगाए गए है.......

2 min read
Google source verification
69.jpg

mp vidhansabha chunav

इंदौर। आचार संहिता लगने के बाद स्टेटिक्स सर्विलेंस टीम (एसएसटी) की चेकिंग में फिर 6 लाख रुपए जब्त हुए है। अपर कलेक्टर गौरव बेनल के मुताबिक, 35 एसएसटी टीम शहर में सक्रिय है और हर विधानसभा में अलग अलग चेकिंग की जा रही है। मंगलवार को चेकिंग के दौरान विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 की एसएसटी ने एक वाहन चालक के पास से 6 लाख रुपए जब्त किए। चालक के पास नकद राशि को लेकर किसी तरह के दस्तावेज नहीं थे जिसके आधार पर कार्रवाई हुई।

सभी प्रमुख चौराहों व विधानसभा की सीमा क्षेत्र में एसएसटी के फिक्स पाइंट लगाए गए है जहां 24 घंटे टीम तैनात है और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है। 35 फ्लाइंग स्क्वॉड टीम भी तैनात कर दी गई है, सूचना के आधार पर फ्लाइंग स्क्वॉड की टीमम शहर में अलग अलग जांच कर रही है।

गरबा पंडालों में होर्डिंग्स-बैनर से मतदान के लिए कर रहे जागरूक मतदान करने में भी शहर नंबर-1 बने, इसके लिए नगर निगम स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है। इसके तहत निगम ने गरबा पंडालों और धार्मिक स्थलों पर फ्लैक्स्, होर्डिंग्स व बैनर लगाए हैं, जिसमें जनता से वोट देने की अपीन की जा रही है। वोटिंग अपील ऑन व्हील वाहन के माध्यम से भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। गरबा पंडालों में नाटक और नुक्कड़ नाटक के जरिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

कम मतदान वाले क्षेत्रों में पहुंचे अधिकारी

अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रशासन हर तरह के जतन कर रहा है। शहर के जिन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम है, वहां खास फोकस हैै। मंगलवार को स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह, एसडीएम कल्याणी पांडे ने निवार्चन, बीएलओ, एनजीओ टीम के साथ कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों को दौरा कर रहवासियों से चर्चा की। उन्हें वोट के महत्व के बारे में बताया गया।