
मध्यप्रदेश चुनाव 2023
मां नर्मदा परिक्रमा परिषद का होगा गठन
दरअसल, मप्र में एक माह के भीतर ही विधानसभा चुनाव होना है। उससे पहले दोनों ही दल तैयारी में जुट गए हैं। विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार होगी तो क्या-क्या काम करेगी, कौन-कौन से वर्ग को क्या-क्या फायदा दिया जाएगा, इसका विस्तृत उल्लेख वचन पत्र में किया गया है। भोपाल के बाद इंदौर में भी कांग्रेस ने पत्रकार वार्ता ली और वचन पत्र में बारे जानकारी देते हुए बताया कि कैसे यह घोषणा पत्र एमपी के साथ-साथ मालवा और निमाड़ के लिए खास है।
घोषणा पत्र में कांग्रेस ने नर्मदा नदी के जल के उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए बांध और नहर परियोजनाओं पर काम करने का वादा किया है। पार्टी ने मां नर्मदा परिक्रमा परिषद गठन करने, तटों से अवैध रेत उत्खनन रोकने की बात कही है। कांग्रेस ने पार्टी को जिताने के लिए नर्मदा नदी से जुड़ा एक चुनावी नारा भी दिया ।
मालवा में बनेगा नया आदिवासी विश्वविद्यालय
गौरतलब है कि मालवा और निमाड़ इलाके में आदिवासी समाज की अधिकता है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जिक्र किया है कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में आदिवासी शिक्षा, भाषा, संस्कृति आदि विषय पर शोध एवं अनुसंधान को बढ़ाने के लिए मालवा क्षेत्र में नए आदिवासी विश्वविद्यालय की स्थापना करेंगे। पेसा एक्ट के अनुरूप आदिवासी क्षेत्रो में पंचायतराज की व्यवस्था सभी अधिसूचित 89 विकासखंडो में लागू करेंगे। संविधान एवं आरक्षण बचाओ आंदोलन करने वाले अनुसूचित जाति जनजाति एव पिछड़ा वर्ग के लोगों पर जो आपराधिक प्रकरण चल रहे हैं, उनको वापिस लेकर आंदोलनकारियों को संविधान रक्षक सेनानी का दर्जा दिया जाएगा।
आदिवासी ईको टूरिज्म को बढ़ावा देंगे। झाबुआ में आदिवासी संस्कृति एवं भाषा के संरक्षण हेतु संग्रहालय बनाया जाएगा। आदिवासी कल्याण विभाग का पुनर्गठन और एमपी आदिवासी भवन भोपाल में बनाने की घोषणा घोषणा पत्र में की गई है ।
एमपी की बनेगी आइपीएल टीम, ‘पदक लाओ पद पाओ’ की होगी योजना
कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में खेल और उसके क्षेत्र से जुड़े कई विषयों से संबंधित घोषणाएं भी की हैं। वचन पत्र में उल्लेख है कि आइपीएल की लोकप्रियता के अनुरूप एमपी की भी टीम आइपीएल में हो इस और कदम बढाए जाएंगे। गौरतलब है कि इंदौर से कई खिलाड़ी आइपीएल और नेशनल टीम का हिस्सा पूर्व में भी रह चुके हैं। राज्य स्तरीय ओलंपिक प्रतिवर्ष हो और पदक लाओ पद पाओ की तर्ज पर ओलंपिक, वर्ल्डकप, एशियाड व् अन्य में पदक विजेताओं को सीधी नौकरी देने की घोषणा की है। इंटरनेशनल लेवल की खेल प्रशिक्षण नीति तैयार करने की बात भी वचन पत्र में दर्ज है।
वचन पत्र के कुछ प्रमुख बिंदु
1. किसानों को गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रुपए और धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए देंगे। इसे बढ़ाकर 3000 रुपये तक ले जाएंगे।
2. नंदनी गोधन योजना शुरू करेंगे और 2 रुपए किलो की दर से गोबर खरीदेंगे।
3. युवाओं के लिए सरकार में रिक्त 2 लाख पद भरेंगे। ग्राम स्तर के 1 लाख नए पद बनाकर भर्ती करेंगे।
4. युवा स्वाभिमान योजना शुरू करेंगे। पात्र बेरोजगार युवाओं को 1500 रुपए से 3000 रुपए तक की सहायता देंगे।
5. स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनाएंगे। 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख का दुर्घटना बीमा कराएंगे।
6. बेटी विवाह योजना में 1 लाख 1 हजार रुपए सहायता देंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाकर 1200 रुपए करेंगे।
7. मेरी बिटिया रानी योजना में बेटियों को जन्म उत्सव से विवाह संस्कार तक 2 लाख 51 हजार रुपए का लाभ देंगे।
8. मध्यप्रदेश की आइपीएल टीम बनाने के लिए कदम उठाएंगे। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पदक लाओ पद पाओ, पदक लाओ करोड़पति बन जाओ और पदक लाओ कार पाओ योजना शुरू करेंगे।
9. शासकीय कर्मचारियों को पदोन्नति और 4 समयमान वेतनमान देंगे। संविदा और आउटसोर्स कर्मियों की मांगों पर न्याय करेंगे।
10- मध्यप्रदेश को उद्योगों का हब बनाकर निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर देंगे।
Published on:
18 Oct 2023 08:28 am

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
