18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mp election 2023: भाजपा-कांग्रेस से 1 ही घर के 2 भाई लड़ेंगे चुनाव, हिस्सों में बंटेगा परिवार’, रिश्तेदारों के लिए बड़ी मुसीबत

- टिकट की घोषणा होने के बाद प्रत्याशियों के समर्थकों ने मनाया जश्न, जमकर की आतिशबाजी

2 min read
Google source verification
mp assembly election2023.png

bjp vs congress

इंदौर। भाजपा ने विधानसभा प्रत्याशियों की घोषणा में महेंद्र हार्डिया व उषा ठाकुर पर फिर भरोसा जताया तो तीन नंबर विधानसभा से राकेश (गोलू) शुक्ला को टिकट देकर चौंका दिया। शनिवार को मरीमाता, संगम नगर और नवलखा पर प्रत्याशियों के समर्थकों ने दीपावली से पहले ही उत्सव मनाया।

भाजपा की पांचवीं सूची जारी होते ही कार्यकर्ताओं का हुजूम इन कॉलोनियों में पहुंचने लगा। मंत्री उषा ठाकुर (दीदी) के संगम नगर स्थित निवास पर शहरी क्षेत्र के समर्थक ढोल और मिठाई लेकर पहुंचे। हार-फूल से स्वागत किया गया। काफी देर तक मिलने-जुलने वालों का मजमा लगा रहा। बाद में वे महू के लिए रवाना हो गईं। उधर, जब टिकट घोषित हुआ तब विधायक महेंद्र हार्डिया (बाबा) घर पर ही थे। सूची आते ही एमआइसी सदस्य राजेश उदावत सहित क्षेत्र के अधिकांश पार्षद उनके निवास पर पहुंचे और हार्डिया को मिठाई खिलाई।

वहीं, चौंकाने वाला टिकट गोलू शुक्ला का था, जिन्हें पार्टी ने तीन नंबर विधानसभा से मौका दिया। गोलू घर पर ही थे। उन्होंने अपनी माता का आशीर्वाद लिया तो परिजन ने तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया। मरीमाता चौराहे पर कार्यकर्ता जमा थे। ढोल-ढमाकों के साथ पहुंचे कार्यकर्ताओं ने शुक्ला को हार पहनाकर स्वागत किया। बाद में वे काफिले के साथ राजबाड़ा पर मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे। यहां तीन नंबर विधानसभा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थे।

मेरे साथ 98 प्रतिशत कार्यकर्ता

हार्डिया ने कहा कि 98 प्रतिशत कार्यकर्ता मेरे साथ हैं। नगर निगम में टिकट कटने से कुछ लोग जरूर विरोध कर रहे थे। वे भी मेरे अपने हैं। हम सब मिलकर दमदारी से चुनाव लड़ेंगे। क्षेत्र में हमने जमकर विकास कराया है। अवैध कॉलोनियों को वैध कराया।

दो हिस्सों में बंटेगा शुक्ला परिवार

भाजपा ने गोलू शुक्ला को टिकट देकर विष्णु प्रसाद शुक्ला के परिवार को धर्म संकट में डाल दिया है। विधायक संजय शुक्ला एक नंबर में कांग्रेस के प्रत्याशी हैं, जो रिश्ते में गोलू के भाई लगते हैं। गोलू का टिकट होने पर परिवार बंट जाएगा। रिश्तेदारों के लिए भी मुसीबत खड़ी हो गई है।