25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: कैलाश के शपथ-पत्र से गायब पत्नी आशा की चिटफंड कंपनी, संदेह के घेरे में क्लीन चिट देने वाले अफसर

नितेश पाल, इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने निर्वाचन आयोग से सिर्फ पश्चिम बंगाल में दुष्कर्म और छत्तीसगढ़ की फरारी ही नहीं छिपाई। इंदौर-१ से भरे अपने नामांकन के शपथ पत्र में पत्नी की कंपनी भी गायब कर दी। उनकी पत्नी आशा विजयवर्गीय चिटफंड कंपनी 'एसोसिएशन फॉर सेल्फ हेल्प एक्शन' की डायरेक्टर हैं, लेकिन कैलाश के शपथ-पत्र में इसका उल्लेख नहीं है।

2 min read
Google source verification
f98ur3jaaaavbms.jpg

मध्यप्रदेश चुनाव 2023

निर्वाचन आयोग के नियमों के मुताबिक अभ्यर्थी और उसकी पत्नी सहित आश्रितों की आर्थिक और आपराधिक जानकारी शपथ-पत्र में देना जरूरी है। कैलाश ने शपथ-पत्र में पत्नी आशा को व्यवसायी बताया है। कैलाश ने पत्नी के श्रीनाथ इन्फ्रावेंचर में 50 हजार का निवेश करना भी बताया है। वृंदावन रेस्टोरेंट में भी 35.27 लाख रुपए लगाए हैं, लेकिन कहीं भी 'एसोसिएशन फॉर सेल्फ हेल्प एक्शन' का नाम नहीं है।

सरकारी दस्तावेज में आशा की कंपनी का कार्यालय इंदौर की स्कीम नंबर-78 में है। खास बात यह भी है कि 12 अप्रैल 2002 को कंपनी के रजिस्ट्रेशन के वक्त से ही आशा निदेशक हैं। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय को दी गई जानकारी मुताबिक वर्ष २०२२ में हुई कंपनी की साधारण सभा में आशा विजयवर्गीय शामिल हुई थीं। भारत सरकार की चिटफंड कंपनियों की सूची में यह कंपनी ७७ वें क्रम पर मौजूद है।

गोयल और यादव भी डायरेक्टर

कंपनी में आशा विजयवर्गीय के साथ चार और डायरेक्टर हैं। कैलाश के मित्र कृष्णकांत (केके) गोयल, हरिनारायण यादव, प्रभुनारायण मिश्रा और राजकुमार विजय भी शामिल हैं। हरिनारायण 25 जुलाई 2018 को डायरेक्टर बने, बाकी के चारों डायरेक्टर कंपनी के रजिस्टर्ड होने के समय से ही डायरेक्टर हैं।

ये भी रहे निदेशक

कंपनी में शरद जोशी, कमलेश पारे और कैलाशचंद्र बंसल भी डायरेक्टर रहे हैं। जोशी 2002 से डायरेक्टर थे, 2018 में वे कंपनी से अलग हो गए। कमलेश पारे भी 2002 से 2019 तक डायरेक्टर रहे। बंसल 2005 में कंपनी से जुड़े और 2021 में बाहर हो गए।

क्लीन चिट देने वाले अफसर संदेह के घरे में

दुष्कर्म और फरारी का मामला होने के बाद भी कैलाश विजयवर्गीय को क्लीन चिट देने वाले जिला निर्वाचन अधिकारी इलैयाराजा टी. की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। निर्वाचन आयोग और सुुप्रीम कोर्ट की निष्पक्ष चुनाव कराने की मंशा पर नेता और अफसरों का गठजोड़ भारी पड़ रहा है।

-चुनाव आयोग व सुप्रीम कोर्ट के प्रयास हैं, राजनीति में बेदाग लोग आएं। प्रत्याशी-रिटर्निंग ऑफिसर ने इसे मजाक बना दिया। कैलाश का पर्चा रद्द होना चाहिए।-अजय गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता

-शपथ पत्र में गलत जानकारी देना अपराध की श्रेणी में आता है। रिटर्निंग ऑफिसर पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। ृरामेश्वर नीखरा, वरिष्ठ अधिवक्ता