
MP Election 2018 : पहली बार मोबाइल ऐप से होगी निगरानी, हर घंटे अपडेट होगा मतदान प्रतिशत
इंदौर. जिला प्रशासन मंगलवार को नेहरू स्टेडियम से मतदान सामग्री के साथ मतदान दलों को 3116 मतदान केंद्रों पर रवाना करेगा। पहली बार मोबाइल ऐप के माध्यम से मॉनिटरिंग होगी। सीसीटीवी व वीडियोग्राफी के माध्यम से तीसरी नजर रहेगी। हर घंटे मतदान प्रतिशत अपडेट किया जाएगा।
चुनाव से जुडी खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे >>>mp election 2018
सोमवार को कलेक्टर निशांत वरवड़े समेत अन्य अधिकारियों ने तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया, सुबह 7 बजे से 10.30 बजे तक महू, सांवेर और देपालपुर के लिए मतदान सामग्री का वितरण होगा। 11 से दोपहर 2.30 बजे तक राऊ व 5 शहरी विधानसभा के दल सामग्री लेकर रवाना होंगे। कर्मचारियों को सुबह ही पता लगेगा कि किस बूथ पर उनकी ड्यूटी है। वितरण, कर्मचारियों की ड्यूटी और अन्य कामों की मॉनिटरिंग क्यू मैनेजमेंट ऐप से होगी। कर्मचारी की एंट्री होते ही सहायक रिटर्निंग ऑफिसर स्टेटस ऐप में अपडेट करेंगे। नदारद पाए कर्मचारियों से संपर्क के बाद तुरंत ड्यूटी निरस्त कर सस्पेंड लैटर मौके पर तैयार किया जाएगा। इनकी जगह रिजर्व दल से रिप्लेसमेंट किया जाएगा। मतदान दलों को रवाना करने के लिए बस व वाहनों की व्यवस्था तीन चरणों में की गई है। ग्रामीण विधानसभाओं के लिए वाहन स्टेडियम में पार्क होंगें, एक, दो और तीन नंबर विधानसभा के लिए वाहन जिमखाना से जाएंगे। चार, पांच और राऊ के लिए वाहन ५७ नंबर बंगले से जाएंगे।
चुनाव से जुडी खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे >>>mp assembly elections 2018 hindi
20 मिनट में पहुंचेगा बेकअप
वरवड़े ने बताया, इवीएम- वीवीपेड के लिए जिले में 288 सेक्टर अधिकारियों के वाहन में अतिरिक्त मशीन के साथ दो ऑपरेटर हर समय मौजूद रहेंगे। मशीन की खराबी से संबंधित शिकायत मिलने पर 15 से 20 मिनट में मतदान केंद्र पर बैकअप पहुंचेगा।
बीआरटीएस पर रोक सकते हैं ट्रैफिक
मतदान सामग्री वितरण के दौरान भीड़ बढऩे की स्थिति में बीआरटीएस पर ट्रैफिक रोककर व्हाइट चर्च व जीपीओ चौराहे से वाहनों का डायवर्शन किया जा सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने मतदानकर्मियों व अन्य लोगों के वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था स्टेट बैंक कंपाउंड, रेसीडेंसी कंपाउंड के पिछले गेट तथा स्टेट बैंक से मुश्ताक अली गेट के बीच सडक़ के दोनों ओर की है। मतदान दलों को लेकर जाने वाली बसों की पार्किंग नेहरू स्टेडियम व जिमखाना मैदान पर है।
Updated on:
27 Nov 2018 01:22 pm
Published on:
27 Nov 2018 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
