25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP ELECTION : प्रत्याशियों को कहीं सुनने को मिली शिकायत तो कहीं मिला आश्वासन

पेनजान कॉलोनी में कांग्रेस उम्मीदवार संजय शुक्ला का जनसंपर्क चल रहा था। यहां किसी ने उन्हें नमकीन खिलाया तो किसी ने मिठाई।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Lavin Owhal

Nov 17, 2018

sanjay shukla

MP ELECTION : प्रत्याशियों को कहीं सुनने को मिली शिकायत तो कहीं मिला आश्वासन

क्षेत्र क्रमांक 1 : शुक्ला के सामने रखी समस्या
यहां सुविधाघर नहीं, परेशानी होती है
समय: शुक्रवार दोप. २ बजे
स्थान: पेनजान कॉलोनी
पेनजान कॉलोनी में कांग्रेस उम्मीदवार संजय शुक्ला का जनसंपर्क चल रहा था। यहां किसी ने उन्हें नमकीन खिलाया तो किसी ने मिठाई। आगे मुख्य रोड पर बड़े तो ठेलेवालों ने जगह नहीं होने की बात कही। आगे मुख्य सडक़ पर घर-घर जाकर लोगों से मिले। संजय को देख एक मकान से निकली ज्योति नामक युवती ने सुविधाघर की बात उठाई।
वह बोली- यहां सुविधाघर नहीं है, परेशानी होती है, निर्माण करवा दीजिए। शुक्ला ने आश्वासन दिया और आगे बढ़ गए। एक दुकान पर शुक्ला पहुंचे तो बुजुर्ग महिला बोली, मतदाता सूची में नाम कट गया है, वोट कैसे देंगे? एक घर में शुक्ला ने चाय पीकर आशीर्वाद लिया।

क्षेत्र क्रमांक 2 : सेंगर से बोली महिला मतदाता

हम परेशान, कोई नहीं करता मदद
समय: शुक्रवार शाम 4.30 बजे
स्थान: मेघदूत नगर
मेघदूत नगर की गलियों व घरों में लगभग हर मकान पर कांग्रेस व भाजपा के झंडे लगे हैं। क्षेत्र क्रमांक 2 के कांग्रेस उम्मीदवार मोहन सेंगर का जनंसपर्क था। यह इलाका भाजपा का गढ़ माना जाता है, इसलिए स्वागत के लिए मेहनत की गई थी। मराठी बाहुल्य क्षेत्र होने से मोहन सेंगर के साथ सुखलिया के नेता चंदू कुंजीर व विलास विभांडिक घूम रहे थे।
बड़ी भमोरी में पहुंचे तो कोने के मकान में बुजुर्ग महिला कला बाई ने आरती उतारी। आरती उतारने के तुरंत बाद महिला ने शिकायत भी की। वे बोली, पति बीमार हैं, छोटे बच्चे हैं, आर्थिक स्थिति खराब है, लेकिन कोई ध्यान नहीं देता, कोई मदद के लिए नहीं आता।


क्षेत्र क्रमांक 3 : आकाश से महिलाओं ने की शिकायत

जीतने के बाद गायब रहते हैं नेता
समय: शुक्रवार दोप. 3 बजे
स्थान: स्नेहलतागंज
शुक्रवार दोपहर आकाश विजयवर्गीय स्नेहलतागंज के वार्ड 56 में जनसंपर्क कर समर्थन जुटाने पहुंचे तो स्नेहलतागंज स्थित प्रिंस स्नेह अपार्टमेंट रहवासी संघ की प्रेसीडेंट चित्रा अतंकर ने कहा, हर बार चुनाव में नेता हाथ जोडक़र वोट की अपील करने आते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई झांकने तक नहीं आता।
क्षेत्र की समस्याओं को लेकर हम जनप्रतिनिधियों का इंतजार करते हैं, लेकिन समस्या सुनने तक कोई नहीं आता। इस बार हमने सोच रखा था, कोई भी चुनाव प्रचार के लिए आएगा तो उसे पहले वादा करना होगा कि चुनाव बाद भी क्षेत्र का हाल जानने पहुंचेगा।