
MP ELECTION : इस विधानसभा में एक नाम के दो उम्मीदवार, भाजपा की बढ़ेगी मुश्किलें
इंदौर. चुनाव में हमनाम प्रत्याशी खड़ा कर वोट काटने की प्रथा पुरानी है। प्रदेश में कई सीटों पर एक नाम के उम्मीदवार खड़े हैं। इंदौर की राऊ सीट पर भाजपा से मधु वर्मा के समक्ष खड़े निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन के लिए प्रचलित नाम मधु वर्मा लिखाया है। साथ ही चुनाव चिह्न भी फूलगोभी पसंद किया है।
राऊ सीट पर मधु वर्मा का मुकाबला कांग्रेस के जीतू पटवारी से है। दोनों के बीच कांटे की टक्कर है। पटवारी लगातार संपर्क और कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं तो भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा संपर्क, सादगी और पार्षद व आइडीए अध्यक्ष रहते हुए विकास कार्यों के बल पर चुनाव लड़ रहे हैं। यहां से कुल १० उम्मीदवार विभिन्न पार्टियों से और निर्दलीय हैं। विदुर नगर निवासी राहुल वर्मा उर्फ मधु ने भी निर्दलीय फॉर्म भरा है। वह प्राइवेट नौकरी करने के साथ कविता पाठ का शौक रखते हैं। भाजपा उम्मीदवार का नाम महादेव वर्मा है, लेकिन शहर में उन्हें मधु वर्मा के नाम से जाना जाता है। राहुल का कहना है, घर पर मुझे बचपन से मधु कहकर बुलाया जाता था। भाजपा प्रत्याशी के सोशल मीडिया अकाउंट मधु वर्मा के नाम से हंै, जबकि राहुल के अकाउंट राहुल, कवि राहुल और बजरंगी के नाम से हैं।
Published on:
21 Nov 2018 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
