इंदौर. प्राकृतिक आपदा, ओलावृष्टि व अन्य कारणों से फसल बर्बाद होने पर छोटे व सीमांत किसानों को बड़ा नुकसान होता है। उनकी फसल बीमा करवाने के लिए हजारों रुपए का प्रीमियम भरने की क्षमता नहीं होती है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने इंदौर में आयोजित मालवा किसान मेला में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, अब छोटे व सीमांत किसानों का फसल बीमा सरकार करवाएगी। इन किसानों की प्रीमियम सरकार भरेगी। इसका लाभ प्रदेश के 76 लाख किसानों को होगा। वर्तमान में देंखे तो प्रदेश में 1 करोड़ तीन लाख किसानों में मात्र 24 लाख ही फसल बीमा करवाते हैं। बुधवार को किसान मेले का शुभारंभ करने इंदौर आए पटेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार का फोकस कृषि को लाभ का धंधा बनाने पर है, इसलिए सरकार अब फसल बीमा को और विस्तार देने जा रही है।