
फोटो सोर्स- नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार एक्स
MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर-देवास हाईवे में लगे जाम से लोगों की भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 8 किलोमीटर लंबे जाम में करीब 3 हजार गाड़ियां फंसी थी। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।
जाम में फंसे होने के कारण इंदौर के कमल पांचाल, शुजालपुर के बलराम पटेल (55) और गारी पिपल्या गांव के संदीप पटेल (32) की मौत हो गई।
इंदौर के सैटेलाइट टाउनशिप बिजलपुर निवासी 62 वर्षीय किसान कमल पांचाल की कार डायवर्सन के कारण अर्जुन बड़ौदा जाम में डेढ़ घंटे तक फंसी रही। इसी दौरान उन्हें घबराहट शुरु हो गई। जिसके बाद वह तड़पते रहे और बेहोश हो गए। आनन-फानन में कमल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ऐसे ही गारी पिपल्या गांव के रहने वाले 32 वर्षीय संदीप पटेल को भी जाम फंसने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनके सीने में अचानक से दर्द उठा था। जिसके बाद मांगलिया स्थित अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई।
वहीं, शुजालपुर के 55 वर्षीय बलराम पटेल जो कि कैंसर पीड़ित थे। उन्हें इंदौर लाया जा रहा था। कार में दो ऑक्सीजन सिलेंडर लगे थे। जाम में फंसे रहने के कारण ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म हो गया था। उन्हें जाम से निकालने की कोशिश की गई, लेकिन जगह न मिलने के कारण हालत और बिगड़ती गई। जिससे उनकी मौत हो गई।
इधर, इंदौर में मानसून को देखते कलेक्टर आशीष सिंह ने शुक्रवार को संबंधित विभागों की बैठक ली। जिसमें बारिश के दौरान चालानी कार्रवाई नहीं की जाएगी। साथ ही बैठक में कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग और यातायात को सुचारू बनाने के निर्देश दिए हैं।
Published on:
28 Jun 2025 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
