
AI से बनाई गई तस्वीर
mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में शादी के 8 दिन बाद ही एक दुल्हन ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। जहर खाने के बाद दुल्हन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पति के अफेयर की बात का पता चलने के बाद दुल्हन ने खुद की जान लेने की कोशिश की है हैरानी की बात ये है कि इनकी भी लव मैरिज ही है।
इंदौर शहर के पलासिया थाना इलाके से ये हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां लव मैरिज के 8 दिन बाद ही नेहा (बदला हुआ नाम) ने जहर खाकर खुदकुशी की है। नेहा की शादी महेश (बदला हुआ नाम) के साथ हुई थी। शादी के सपने लिए नेहा अपनी नई जिंदगी की शुरूआत कर ही रही थी कि इसी बीच उसे पति महेश के अफेयर का पता चला। पति के दूसरी महिला के साथ प्रेम प्रसंग की बात चलने के बाद नेहा टूट गई और अपनी जान लेने की कोशिश की ।
जहर खाने के बाद नेहा (बदला हुआ नाम) की जब तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है। इधर अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। बताया ये भी जा रहा है कि पति के अफेयर का पता चलने के बाद नेहा पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए अधिकारियों के पास पहुंची थी लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उसने जहर खा लिया।
Published on:
10 Jul 2025 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
