
mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में लगे कुछ पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और चर्चाओं का विषय बन गए हैं। ये पोस्टर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में लगाए गए हैं। बड़े पोस्टरों में लिखा है कि अगर धर्म पूछकर गोली मारी जा सकती है तो धर्म पूछकर ही व्यापार करना पड़ेगा। इन पोस्टर्स पर बजरंग दल और वीएचपी का नाम भी लिखा है लेकिन इन दोनों की तरफ अब तक इन पोस्टर्स पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
इंदौर में सेंट्रल जेल के बाहर जो पोस्टर लगा है उसमें लिखा है- अगर धर्म पूछकर गोली मारी जा सकती है तो धर्म पूछकर ही व्यापार करना पड़ेगा। अपने बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए अब तो नाम पूछना ही पड़ेगा। इसके साथ ही पोस्टर पर पहलगाम हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की शवयात्रा की तस्वीर है, जिसमें उनकी पत्नी हिमांशी बैठी हुई दिख रही हैं। नीचे बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद इंदौर विभाग लिखा हुआ है। ये पोस्टर कुछ ही जगहों पर लगे हुए हैं पर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
देखें वीडियो-
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद इंदौर में ही कुछ दिनों पहले छप्पन दुकान पर विवादित पोस्टर लगे थे जिनमें लिखा था सुआरों और पाकिस्तानी नागरिकों की नो एंट्री। इस पोस्टर में सुअर को पाकिस्तानी सेना के जनरल के तौर पर दिखाया गया था। ये पोस्टर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।
Published on:
03 May 2025 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
