
MP News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 27 अप्रैल को आईटी कॉन्क्लेव (Indore IT Conclave) आयोजित होने जा रहा है। जिसमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और एनवीडिया जैसी बड़ी कंपनियां अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी। यह कार्यक्रम कॉन्क्लेव ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होगा। इस कॉन्क्लेव ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025 में हुई निवेश घोषणाओं को क्रियान्वित करने के लिए किया जा रहा है।
आईटी कॉन्क्लेव के समापन सीएम मोहन यादव बड़ी कंपनियों के वन टू वन चर्चा करेंगे। जिसमें भविष्य के निवेश से जुड़ी चर्चाएं होंगी। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि सभी निवेश परियोजनाओं के लिए रीयल टाइम अपडेट की सुविधा देने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया जाएगा।
दरअसल, आईटी कॉन्क्लेव के दौरान शाम में एक खास सत्र रखा गया है। जिसमें क्यू-रेट की गई फिल्मों को टेक डेस्टिनेशन मध्यप्रदेश दिखाई जाएगी। इसके बाद एमपीएसईडीसी की कॉफी टेबल बुक का अनावरण किया जाएगा। जिसमें राज्य के डिजिटल विकास की कहानियों का वर्णन रहेगा। इसके बाद इन्कयूबेशन हब, सॉफ्टवेयर विकास सुविधाओं और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर नोडल का उद्धाटन किया जाएगा।
इंदौर में आयोजित आईटी कॉन्क्लेव में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एनवीडिया, सीमंस ईडीए, एएनएसआर, थोलोन्स, योटा इन्फ्रास्ट्रक्चर, सीटीआरएलएस, रैकबैंक, नेट लिंक, इन्फोबीन्स, डेटा इंजीनियस ग्लोबल, केनैस टेक्नोलॉजी, एचएलबीएस टेक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), पंचशील रियलिटी, एम्बर एंटरप्राइजेज, केदार कैपिटल, बोस्टन इंडिया, प्राइमस पार्टनर्स, वीएलएसआई सोसाइटी ऑफ इंडिया, कर्नाटक डिजिटल इकोनॉमी मिशन (केडीईएम), इंपिटस टेक्नोलॉजीज, अपॉइंटी और यश टेक्नोलॉजीज जैसी बड़ी कंपनियां शामिल होंगी।
Published on:
24 Apr 2025 06:12 pm

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
