26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस की पूछताछ से इस कदर घबराया युवक की चली गई जान…

MP NEWS: पुलिस थाने में पूछताछ के दौरान युवक को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में मौत...।

2 min read
Google source verification
indore new

MP NEWS: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक युवक की पुलिस थाने में पूछताछ के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। पूछताछ से युवक इस कदर घबरा गया कि बेसुध होकर गिर पड़ा, पुलिसकर्मी उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। युवक कॉलेज का स्टूडेंट था और धार जिले का रहने वाला था जिससे लड़की भगाने के आरोप में पुलिस पूछताछ कर रही थी और इसी दौरान ये घटना हुई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कुछ युवक पकड़कर लाए थे थाने

इंदौर के चंदन नगर थाने का ये मामला है। बताया जा रहा कि बीकॉम का छात्र बुधवार को धार से बस से इंदौर पहुंचा था। इंदौर पहुंचते ही धार जिले के ही रहने वाले कुछ युवक उसे पकड़कर थाने लेकर आए थे। युवकों का आरोप था कि वो लड़की को भगाकर लाया है। पुलिस इसी संबंध में युवक से पूछताछ कर रही थी तभी वो इस कदर घबरा गया कि बेसुध होकर थाने में गिर पड़ा। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- घर में बिना कपड़ों के मिली नवविवाहिता, कमरे में छिपा था जेठ…

घबराहट से आया हार्ट अटैक


डॉक्टर के मुताबिक मृतक छात्र का पोस्टमार्टम किया गया है प्रारंभिक तौर पर घबराहट और डिप्रेशन के कारण हार्ट अटैक आने से मौत की संभावना नजर आ रही है। इधर युवक की मौत की खबर लगते ही उसके परिजन इंदौर पहुंचे जहां युवक की बहन ने अपने भाई की हत्या का आरोप उन युवकों पर लगाया है जो कि उसे पकड़कर थाने लाए थे। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


यह भी पढ़ें- पति के सामने पत्नी ने थामा प्रेमी का हाथ और कह दी दिल की बात…