21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में NHAI के प्रस्ताव पर बनेगा फोरलेन-सिक्सलेन, मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर में कई बड़े प्रोजेक्टों पर कम चल रहे हैं। जिसमें सिक्सलेन-फोरलेन का निर्माण किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

MP News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में जल्द कई बड़े काम किए जाएंगे। एनएचएआई के द्वारा कलेक्टर को लिस्ट सौंप दी गई है। जिसमें रिंग रोड के स्ट्राचक्टर को देखते हुए रेडियल रोड तैयार करने को कहा गया है। इसमें करीब 11 रिंग रोड शामिल हैं। जो कि शहर के पूर्वी और पश्चिमी इलाके में हैं।

यहां पर होगा काम


गुजरात हाईवे, आगरा-मुंबई रोड, खंडवा रोड, हरदा रोड और देवास बायपास शामिल है। स्टेट हाईवे इंदौर-उज्जैन रोड भी एक स्थान पर आउटर रिंग रोड को क्रॉस करेगा। ये सभी सड़कें तो 4 या 6 लेन में बन रही हैं। इसके साथ ही कई दूसरे मार्ग भी हैं। जो कि आउटर रिंग रोड को शहर से सीधा जोड़ देंगे। यह काम साल 2050 को देखते हुए किया जा रहा है। ताकि आने वाले 25 सालों में ट्रैफिक की समस्या से निजात मिल सके।

इन जगहों पर बनाई जा सकती है रेडियल रोड


रेडियल रोड एयरपोर्ट के आगे से बोरियो होते हुए रोलाय वाले मार्ग तक। सुपर कॉरिडोर से हातोद तक, हातोद से यशवंत सागर होते हुए अकसोदा तक। हातोद से नगरखेड़ा तक बने इंदौर-उज्जैन हाईवे पर पालिया-बारोली रोड तक बसंद्र तक। पिटावली से धतूरिया तक रेडियल रोड का निर्माण किया जाएगा।

ऐसे ही पश्चिमी रिंग रोड को डकाच्या से पलासिया से होते हुए मंडलावदा तक रेडियल रोड बनाई जाएगी। मांगलिया सड़क से एक्रोपोलिस से जाने वाली सुलाखेड़ी से कदावली से भोंदवास तक। खजराना से पटेल नगर होते हुए कनाड़िया रोड से इंदौर-नेमावर रोड तक। रालमंडल से तिल्लौर खुर्द और तिल्लौर बुजुर्ग तक।

यह सड़कें आने वाली समय में महत्वपूर्ण मार्ग बन सकती हैं। एनएचएआई ने अर्बन प्लानिंग को देखते हुए सड़कों पर काम करने का सुझाव दिए हैं। इंदौर के प्रस्तावित आउटर रिंग रोड को 5 नेशनल हाईवे क्रॉस कर रहे हैं।